What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: वीडियो गेम फुटेज को इजरायल-ईरान तनाव से जोड़कर किया  जा रहा है वायरल

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। इजरायल ने शनिवार को ईरान में सैन्य स्थलों पर हमले किए। बताया गया कि इजरायली वायु सेना के सहयोग से किए गए ये हमले एक अक्टूबर को बैलिस्टिक मिसाइल हमले के जवाब में किये गए। इसके चलते दोनों देशों के बीच पूर्ण युद्ध की आशंका बढ़ गई है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें कुछ फाइटर जेट्स को एक फॉर्मेशन  में उड़ते देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह ईरान की इजरायल पर हमला करने की तैयारी है।

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। यह वीडियो जीटीए (GTA) नाम के एक वीडियो गेम की फुटेज है।

क्या है वायरल पोस्ट में?

इंस्टाग्राम यूजर mr.nadeemashraf ने वायरल वीडियो  (आर्काइव लिंक) को 26 अक्टूबर 2024 को शेयर करते हुए लिखा, “इसराइल पर बड़े हमलें की तैयारी करता ईरान.”

पड़ताल

वायरल पोस्ट की जांच करने के लिए हमने सबसे पहले वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल लेंस की मदद से ढूंढा। हमें यह वीडियो 17 अक्टूबर 2024 को Salman TV Channel नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला। यहां इसे GTA नाम के वीडियो गेम का क्लिप बताया गया था। हमें यह वीडियो और भी कई सोशल मीडिया पेज पर GTA गेम का बताते हुए शेयर मिला। कुछ जगह इसे द गेमरज (The Gamerz) को क्रेडिट देते हुए शेयर किया गया था।

यहां से क्लू लेते हुए ढूंढ़ने पर हमें द गेमरज  (The Gamerz) का यूट्यूब चैनल मिला। यहां हमें यह वीडियो 1 जनवरी 2024 को शॉर्ट्स के रूप में अपलोड मिला। यहां डिस्क्रिप्शन में लिखा था, “92000 Russian Lazer drones quickly in action|Gta” यहां भी इसे जीटीए (GTA) गेम का क्लिप बताया गया।

इस चैनल के अबाउट अस सेक्शन में बताया गया है कि इस पेज पर अपलोड सभी वीडियो GTA गेमिंग क्लिप हैं।

वायरल वीडियो को लेकर हमने गेमिंग इन्फ्लुएंसर और डायनेमो गेम्स के फाउंडर अनीश जैन से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो GTA की एक क्लिप है।  

 इजरायल-ईरान तनाव पर ज्यादा जानकारी दैनिक जागरण की इस खबर में पढ़ी जा सकती है।

वायरल वीडियो को mr.nadeemashraf नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया था। यूजर के 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

The post Fact Check: वीडियो गेम फुटेज को इजरायल-ईरान तनाव से जोड़कर किया  जा रहा है वायरल appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments