नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से जुड़ी एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में मोहम्मद शमी को अर्जुन अवॉर्ड पकड़े देखा जा सकता है। कुछ यूजर्स इस पोस्ट को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि उन्हें हाल-फिलहाल में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
विश्वास न्यूज ने की पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक निकला। मोहम्मद शमी को अर्जुन अवार्ड हाल-फिलहाल में नहीं, बल्कि जनवरी 2024 में दिया गया था। वायरल तस्वीर पुरानी है।
क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक यूजर ‘Aashik Smart ’ ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “मौहम्मद सामी को मिला अर्जुन अवॉर्ड आज देखते हैं कोन
लाईक करता है
यदि दूसरे समाज का होता तो भर भरके लाइक मिलते
देश के असली हीरो के लिए एक लाइक तो कर दिया करो
Love My INDIA ”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।

पड़ताल
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल रिवर्स इमेज का इस्तेमाल किया। हमें वायरल फोटो मोहम्मद शमी के वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिली। फोटो 10 जनवरी 2024 को शेयर किया गया था। मोहम्मद शमी ने वायरल तस्वीर के साथ-साथ कई अन्य तस्वीरें भी शेयर की थी।

वायरल तस्वीर से जुड़ी खबर हमें दैनिक जागरण की वेबसाइट पर भी मिली। रिपोर्ट को 10 जनवरी 2024 को प्रकाशित किया गया था। दी गई जानकारी के अनुसार, मोहम्मद शमी को अर्जुन अवार्ड मिलने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है।”
पड़ताल के दौरान हमें अर्जुन अवॉर्ड सेरेमनी का वीडियो प्रसार भारती स्पोर्ट्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 9 जनवरी 2024 को शेयर किया गया था। वीडियो में मोहम्मद शमी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अर्जुन अवार्ड लेते हुए देखा जा सकता है।
वायरल तस्वीर से जुड़ी अन्य खबरें जनवरी 2024 को प्रकाशित की गई हैं। जिन्हे यहां पढ़ा जा सकता है।

हमने जानकारी के लिए पोस्ट को दैनिक जागरण के खेल संपादक अभिषेक त्रिपाठी के साथ शेयर किया। उन्होंने हमें बताया कि मोहम्मद शमी को जनवरी 2024 में अर्जुन अवार्ड दिया गया था।
अंत में हमने पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को लगभग 7 हजार लोग फॉलो करते हैं। यूजर ने प्रोफाइल पर खुद को उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया है।
The post Fact Check: मोहम्मद शमी को जनवरी में मिला था अर्जुन अवॉर्ड, फोटो भ्रामक दावे से वायरल appeared first on Vishvas News.
0 Comments