नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक कथित तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें पीएम मोदी के अभिवादन करने पर किसी को अभद्र इशारा करते हुए दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इस तस्वीर को शेयर कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर एडिटेड है। असली तस्वीर में पीएम मोदी कार में खड़े होकर लोगों का अभिवादन कर रहे हैं। यूजर्स एडिटेड फोटो को शेयर कर रहे हैं।
क्या है वायरल पोस्ट
विश्वास न्यूज के टिपलाइन नंबर +91 9599299372 पर कुछ यूजर्स ने एक्स पोस्ट का लिंक भेजकर उसकी सच्चाई बताने का आग्रह किया।
एक्स यूजर @SaoirseAF (आर्काइव लिंक) ने 18 अप्रैल 2024 को इस फोटो को शेयर किया है।
पड़ताल
वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने इसे गूगल रिवर्स इमेज से सर्च किया। यह तस्वीर हमें 27 मई 2019 को हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी खबर में मिली। इसमें वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।
25 मई 2019 को जनसत्ता की वेबसाइट पर भी इससे मिलती-जुलती तस्वीर को पोस्ट किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है, लोकसभा चुनाव 2019 में जीत के बाद पीएम मोदी ने दिल्ली में भाजपा हेडक्वार्टर के बाहर विक्ट्री का निशान दिखाया। फोटो पीटीआई की है।
एबीपी न्यूज और न्यूज नेशन की वेबसाइट पर भी वायरल फोटो से मिलती-जुलती तस्वीर को देखा जा सकता है।
वायरल तस्वीर और असली फोटो में अंतर बस इतना है कि असली में पीएम मोदी के अभिवादन पर फोटो में कोई अभद्र इशारा करते नहीं दिख रहा है।
इस बारे में हमने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री से संपर्क किया। उनका कहना है कि फोटो एडिटेड है।
चुनाव से संबंधित अन्य फैक्ट चेक रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
एडिटेड फोटो शेयर करने वाले एक्स यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। अक्टूबर 2015 से इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ी यूजर के 7202 फॉलोअर्स हैं।
The post Fact check: पीएम मोदी को अभद्र इशारा किए जाने वाली फोटो फेक है appeared first on Vishvas News.
0 Comments