What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check : यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की फर्जी तारीखें वायरल, अभी नई तारीखों की नहीं हुई है घोषणा

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 भले ही पेपर लीक के कारण रद्द हो गई हों, लेकिन इस परीक्षा की नई तिथि के नाम पर एक फर्जी नोटि‍फिकेशन वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया गया है कि परीक्षा अब 20 और 21 जून को होगी।

सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर यूजर्स इस नोटिफिकेशन को सच समझकर शेयर कर रहे हैं। विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस नोटिफिकेशन को फेक पाया। वायरल हो रहे नोटिफिकेशन को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने भी खंडन जारी करके इसे फेक बताया है।

क्या है वायरल?

फेसबुक यूजर आकाश सविता ने 29 फरवरी को वायरल नोटिफिकेशन को करते हुए दावा किया, “निरस्त हुई पुलिस भर्ती परीक्षा अब 20-21 जून को होगी।”

सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है। पोस्‍ट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है।

पड़ताल

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल विज्ञप्ति की जांच के लिए सबसे पहले गूगल ओपन सर्च टूल का इस्‍तेमाल किया। संबंधित विज्ञप्ति के आधार पर कीवर्ड टाइप करके सर्च करने पर हमें जागरण डॉट कॉम पर पब्लिश एक खबर मिली। 29 फरवरी 2024 को पब्लिश इस खबर में बताया गया, “एक फर्जी नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन अब 20 और 21 जून 2024 को आयोजित किए जाने के झूठे दावे किए जा रहे हैं। हालांकि, अब उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने नोटिस को फर्जी बताते हुए इस पर स्पष्टीकरण आज यानी बृहस्पतिवार 29 फरवरी 2024 जारी किया है।”

दैनिक जागरण की वेबसाइट पर पब्लिश खबर

पूरी खबर को यहां क्लिक करके पढ़ा जा सकता है। इसे लेकर इंडिया टुडे ने भी अपनी वेबसाइट पर एक खबर पब्लिश की है।

विश्‍वास न्‍यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के एक्‍स हैंडल को खंगालना शुरू किया। हमें 29 फरवरी को वहां एक खंडन मिला। इस पर लिखा गया, “आरक्षी भर्ती-23 की लिखित परीक्षा के संबंध में फर्जी पत्र वायरल किया जा रहा है। इस प्रकार का कोई पत्र/सूचना बोर्ड द्वारा जारी नहीं की गई है। परीक्षा संबंधी सूचना बोर्ड की वेबसाईट एवं आधिकारिक X हैंडल पर विज्ञप्ति सहित प्रकाशित की जाएगी।”

विश्वास न्यूज ने इस वायरल विज्ञप्ति को लेकर यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के मीडिया सलाहकार मृत्युजंय कुमार से बात की। उन्‍होंने इसे फर्जी बताया।

पड़ताल के अंत में वायरल विज्ञप्ति को शेयर करने वाले यूजर की जांच की। पता चला कि फेसबुक यूजर आकाश सविता कानपुर का रहने वाला है। इसे फेसबुक पर 2.5 हजार लोग फॉलो करते हैं।

निष्कर्ष : विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल में वायरल विज्ञप्ति फर्जी साबित हुई। पेपर लीक के बाद यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा को रद्द किया जा चुका है। नई तिथि की घोषणा अभी नहीं हुई है।

The post Fact Check : यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की फर्जी तारीखें वायरल, अभी नई तारीखों की नहीं हुई है घोषणा appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments