नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उन्हें सिंधिया राजघराने पर हमला करते हुए सुना जा सकता है। यह वीडियो ऐसे वक्त वायरल किया जा रहा है, जब राजनीतिक गलियारों में शिवराज सिंह चौहान के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर है।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। यह भ्रामक साबित हुई। वायरल वीडियो पुराना है। उस वक्त ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में नहीं, बल्कि कांग्रेस में थे। मध्य प्रदेश में उस वक्त ज्योतिरादित्य सिंधिया विपक्ष की भूमिका में काफी सक्रिय थे।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर पीयूष सुराणा यश ने 19 फरवरी को एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में शिवराज को सिंधिया राजघराने पर हमलावर होते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो के साथ लिखा गया, “अंग्रेजों के मित्र सिंधिया? भाजपा के शिवराज सिंह जी के बोल?” इसके अलावा वीडियो के ऊपर लिखा गया, “भाजपाइयों की आपसी लड़ाई बाहर आने लगीं है। शिवराज सिंह ने सिंधिया को बोला गद्दार।”
वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों ही लिखा गया है। फेसबुक के अलावा एक्स पर भी कुछ अन्य यूजर्स ने भी इस वीडयो को समान दावे के साथ शेयर किया है। पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच के लिए सबसे पहले इनविड टूल की मदद से वीडियो का कीफ्रेम निकालकर उसे गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। एबीपी न्यूज के 3 अप्रैल 2017 की एक रिपोर्ट में वायरल वीडियो का एक हिस्सा मिला। इस रिपोर्ट में बताया गया कि चुनाव से पहले प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने सिंधिया राजघराने पर हमला बोला था। जिसके बाद भाजपा की नेता और उस वक्त शिवराज सरकार में मंत्री रहीं यशोधरा राजे सिंधिया और उनके भतीजे व उस वक्त के कांग्रेस के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी।
वायरल पोस्ट का एक हिस्सा सर्च करने पर हमें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के फेसबुक पेज पर मिला। इसे 2 नवंबर 2020 को अपलोड करते हुए लिखा गया था कि अंग्रेजों के मित्र सिंधिया ने 1857 में देश के साथ गद्दारी की थी और आज फिर बीजेपी के मित्र सिंधिया ने 2020 में कांग्रेस के साथ गद्दारी कर जनता के वोटों को बेच दिया। अब 3 नवंबर को जनता इनको ऐसा सबक सिखाएगी कि वे फिर कभी सपने में भी किसी के साथ गद्दारी नहीं कर पाएंगे।
सर्च के दौरान वायरल वीडियो की पहली क्लिप एनडीटीवी की वेबसाइट पर पब्लिश एक खबर में मिली। 12 मार्च 2020 को पब्लिश इस खबर में बताया गया कि कांग्रेस ने शिवराज सिंह का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो सिंधिया को गद्दार बता रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने ज्योतिरादित्य से पूछा है कि वो कहां पहुंच गए हैं।
खबर के अंदर कांग्रेस के एक पोस्ट का इस्तेमाल किया गया था। 11 मार्च 2020 को पोस्ट किए गए इस वीडियो में शिवराज सिंह चौहान को सिंधिया पर सवाल खड़ा करते हुए सुना जा सकता है।
अधिक जानकारी के लिए विश्वास न्यूज ने मध्य प्रदेश से प्रकाशित नईदुनिया अखबार के ब्यूरो चीफ धनंजय प्रताप सिंह से संपर्क किया। उनके साथ वायरल पोस्ट को शेयर किया। उन्होंने हमें बताया, “वायरल वीडियो काफी पुराना है। उस वक्त ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में हुआ करते थे।”
अब तक की पड़ताल से यह साबित हो गया कि वायरल वीडियो को पुरानी क्लिप की मदद से तैयार किया गया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मार्च 2020 में कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा की राह पकड़ ली थी।
वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। राजस्थान के अजमेर के रहने वाले यूजर पीयूष सुराणा ने यह अकाउंट अक्टूबर 2011 को बनाया था। इन्हें 13 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान का वायरल वीडियो पुराना साबित हुआ। उस वक्त ज्योतिरादित्य सिंघिया कांग्रेस में थे। शिवराज सिंह के पुराने बयान को अब गलत संदर्भ के साथ वायरल किया जा रहा है।
The post Fact Check : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुराना वीडियो अब गलत संदर्भ के साथ वायरल appeared first on Vishvas News.
0 Comments