What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: बंधन बैंक में नौकरी के नाम पर फिशिंग लिंक वायरल, क्लिक करने की गलती मत करें

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। बंधन बैंक में नौकरी के नाम पर सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट वायरल हो रही हैं। इनमें दावा किया जा रहा है कि बंधन बैंक में बिना परीक्षा के सीधे भर्ती होगी। इसमें 5500 पुरुष और महिलाएं आवेदन कर सकते हैं। भर्ती तकनीशियन, इंजीनियर, क्लर्क, असिस्टेंट और सुपरवाइजर के पद पर होगी। आवेदन के लिए पोस्ट में एक लिंक दिया गया है। यूजर्स से इस लिंक पर क्लिक करके आवेदन करने को कहा गया है।

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा फर्जी है। बंधन बैंक ने इस तरह की कोई भर्ती नहीं निकाली है। पोस्ट के साथ फिशिंग लिंक दिया गया है। बैंक के कॉरपोरेट कम्युनिकेशन हेड ने भी इससे बचने की सलाह दी है।

क्या है वायरल पोस्ट

फेसबुक यूजर Bharti Koli (आर्काइव लिंक) ने 30 जनवरी को ग्राफिक्स शेयर करते हुए लिखा,

Bandhan Bank Recruitment 2023
Qualification : – 12th / Graduation Pass
Salary : – 26,000 / –
Fill the form from here => https://bit.ly/3ClUz84

ग्राफिक्स में पदों के नाम, सैलरी और योग्यता दी गई है। साथ में लिखा है कि बिना परीक्षा सीधे भर्ती होगी। 5500 पुरुष और महिलाओं को यह अवसर मिलेगा।

Bandhan Bank vacancies

फेसबुक यूजर Sheetal Malviya (आर्काइव लिंक) ने 23 जनवरी को इससे मिलता-जुलता दावा करती हुई पोस्ट शेयर की।

Bandhan Bank vacancies

पड़ताल

वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले पोस्ट को ध्यान से देखा। इसमें दिया गया लिंक शॉर्ट यूआरएल है। इससे हमें इस पर संदेह हुआ, क्योंकि अगर कोई बैंक या बड़ा संस्थान भर्ती निकालता है तो उसका आधिकारिक वेबसाइट का लिंक दिया जाता है न कि इस तरह का शॉर्ट यूआरएल।

इसकी और जानकारी के लिए हमने बंधन बैंक की वेबसाइट पर सर्च किया। इसमें करियर सेक्शन में शुरू में ही एक विंडो खुलती है। इस पर लिखा है, यह हमारी जानकारी में लाया गया है कि कुछ व्यक्ति/एजेंसियां ​​बंधन बैंक में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों से फर्जी रोजगार प्रस्तावों के साथ संपर्क कर रहे हैं। ये व्यक्ति/एजेंसियां ​​नौकरी में आवेदन के लिए व्यक्तिगत जानकारी या धन की मांग कर सकते हैं। हालांकि, हमें वेबसाइट पर इस तरह की किसी भर्ती की कोई जानकारी नहीं मिली।

Bandhan Bank vacancies

बंधन बैंक के वेरिफाइड फेसबुक पेज पर 25 अगस्त 2022 को एक वीडियो (आर्काइव लिंक) पोस्ट किया गया है। इसमें फर्जी भर्ती के नाम पर की जा रही धोखाधड़ी से सतर्क रहने की सलाह दी गई है। फेसबुक पेज पर हमें वायरल भर्तियों से संबंधित कोई पोस्ट नहीं मिली। बैंक के ट्विटर अकाउंट पर भी ऐसी कोई भर्ती की जानकारी ट्वीट नहीं की गई है।

इसकी अधिक पुष्टि के लिए हमने बंधन बैंक के कॉरपोरेट कम्युनिकेशन हेड रितेश मेहता से मेल के जरिए संपर्क कर उनको वायरल पोस्ट के लिंक भेजे। उनका कहना है, ‘ये भर्तियां हमारे बैंक की नहीं हैं। यह नौकरी चाहने वालों को धोखा देने के इरादे से पोस्ट की गई हैं।

इस बारे में साइबर एक्सपर्ट अतुल अग्रवाल ने कहा, ‘ये फिशिंग लिक्स हैं। इन पर क्लिक करने से यूजर का डेटा हैक हो सकता है। इस पर क्लिक नहीं करना चाहिए।

फेक पोस्ट करने वाले फेसबुक यूजर ‘भारती कोली‘ की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। इसके मुताबिक, यूजर भोपाल में रहते हैं। उनके करीब 1100 फ्रेंड्स हैं।

The post Fact Check: बंधन बैंक में नौकरी के नाम पर फिशिंग लिंक वायरल, क्लिक करने की गलती मत करें appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments