नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सिनेमा के बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी शाहरुख खान की ‘पठान’ फिल्म को लेकर फर्जी पोस्टों के फैलना का सिलसिला जारी है। अब फिल्म के रिव्यू के नाम पर एक वीडियो वायरल करते हुए ‘पठान’ के खिलाफ दुष्प्रचार फैलाया जा रहा है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि बॉलीवुड पत्रकार सोनूप सहदेवन के ‘रूही’ फिल्म के एक पुराने रिव्यू के साथ छेड़छाड़ करके वायरल किया जा रहा है। वायरल रिव्यू का ‘पठान’ फिल्म से कोई संबंध नहीं है।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक पेज सॉरी ब्रो ने एक वीडियो क्लिप को अपलोड करते हुए अंग्रेजी में लिखा, “PathaanReview by a diehard #SRK fan”
वायरल दावे को सच मानकर दूसरे यूजर्स भी अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसे वायरल कर रहे हैं। इसके आकाईव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
‘पठान’ फिल्म के नाम पर वायरल रिव्यू की सच्चाई जानने के लिए सबसे पहले इनविड टूल का इस्तेमाल किया गया। इस टूल के माध्यम से वीडियो के कई ग्रैब्स निकाले गए। फिर इन्हें गूगल लेंस और गूगल रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से सर्च किया गया। असली वीडियो हमें ‘बॉलीवुडवाला’ नाम के एक यूट्यूब चैनल पर मिला। यह‘रूही’ फिल्म का रिव्यू था। इस फिल्म का रिव्यू यूट्यूब पर 11 मार्च 2011 को सोनूप की ओर से किया गया था। अब तक की पड़ताल में यह साबित हो गया कि वायरल रिव्यू ‘पठान’ फिल्म का नहीं है।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए‘बॉलीवुडवाला’ यूट्यूब चैनल पर ‘पठान’ का रिव्यू खोजा। पत्रकार सोनूप का ‘पठान’ पर असली रिव्यू 25 जनवरी को अपलोड किया गया। इस रिव्यू में ‘पठान’ को शानदार फिल्म बताया गया है। इसे नीचे देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए पत्रकार सोनूप सहदेवन से संपर्क किया। उन्होंने बताया,“वायरल वीडियो ‘पठान’ फिल्म के रिव्यू का नहीं है। यह पुराना वीडियो है। कुछ लोगों ने पुराने वीडियो को एडिट करके वायरल कर दिया।”
सोनूप सहदेवन ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को लेकर एक ट्वीट भी किया। 25 जनवरी को किए गए ट्वीट में बताया गया,‘पठान’ के रिव्यू के नाम पर उनके पुराने रिव्यू के एक वीडियो को एडिट करके वायरल किया जा रहा है। वायरल रिव्यू का ‘पठान’ से कोई संबंध नहीं है।
पड़ताल के अंत में फर्जी पोस्ट करने वाले फेसबुक पेज सॉरी ब्रो की सोशल स्कैनिंग की। पता चला कि यूजर को केवल 103 लोग ही फॉलो करते हैं। इससे ज्यादा जानकारी हमें इस पेज पर नहीं मिली।
निष्कर्ष : ‘पठान’ फिल्म के नाम पर वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। पत्रकार सोनूप सहदेवन के‘रूही’ फिल्म के एक पुराने रिव्यू के साथ छेड़छाड़ करके वायरल किया जा रहा है।
The post Fact Check : ‘पठान’ के खिलाफ दुष्प्रचार फैलाने की मंशा से फैलाया गया ‘रूही’ फिल्म का पुराना रिव्यू appeared first on Vishvas News.
0 Comments