What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: जिओ ने नहीं दिया निधि राजदान को बिल वाला यह जवाब, फर्जी स्क्रीनशॉट वायरल

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। निधि राजदान के ट्वीट का एक कथित स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। इसमें निधि द्वारा जिओ नेटवर्क की शिकायत को लेकर किया गया ट्वीट दिख रहा है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस स्क्रीनशॉट को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि निधि के ट्वीट पर जिओ की ओर से जवाब दिया गया, ‘निधि आपने बिल जमा नहीं किया है। यह दिल्ली है, इसका मतलब यह नहीं है कि सब फ्री है।’

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। निधि राजदान ने खुद इसे फेक बताया है। जिओ ने ऐसा कोई जवाब नहीं दिया था।

क्या है वायरल पोस्ट

फेसबुक यूजर Ankush Sharma (आर्काइव लिंक) ने 30 नवंबर को स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा,

Nidi को लगा दिल्ली में इसलिए सब कुछ मुफ़्त होगा।

Jio Care

पड़ताल

वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले निधि राजदान का वेरिफाइड ट्विटर हैंडल @Nidhi चेक किया। इससे 29 नवंबर को ट्वीट किया गया है कि जिओ केयर, पिछले एक हफ्ते से दिल्ली में आपका मोबाइल डाटा डाउन चल रहा है। और आप लोग हेल्पलाइन पर जवाब नहीं देते हो। बेकार सर्विस है।

इसके जवाब में जिओ केयर का ट्वीट भी मिला। इसमें लिखा है, हाय निधि, चिंता करने की कोई बात नहीं! त्वरित कॉल के लिए बस हमें अपना संपर्क नंबर डीएम करें – डेनिस (अनुवाद)
इसमें हमें वायरल ट्वीट वाला कोई जवाब नहीं मिला।

इसके बाद हमने रिप्लाई में जिओ केयर के कई ट्वीट देखे। इनमें सभी में मैसेज के साथ एक नाम भी दिया गया है। जबकि वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट में कोई नाम नहीं है।

इस बारे में 30 नवंबर को निधि (आर्काइव लिंक) ने एक और ट्वीट कर वायरल स्क्रीनशॉट को फेक बताया है। उनके अनुसार, जिओ ने ऐसा कोई जवाब नहीं दिया है। वे मदद के लिए यहां आए थे और उन्होंने समस्या का हल किया।

इसकी अधिक पुष्टि के लिए हमने निधि राजदान से संपर्क कर उनके साथ वायरल पोस्ट शेयर की। उन्होंने इसके फेक होने की पुष्टि की है।

फर्जी स्क्रीनशॉट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर ‘अंकुश शर्मा‘ की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। इसके मुताबिक, वह लुधियाना में रहते हैं।

The post Fact Check: जिओ ने नहीं दिया निधि राजदान को बिल वाला यह जवाब, फर्जी स्क्रीनशॉट वायरल appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments