भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे 3 मैचों के वनडे सिरीज़ के आखिरी मैच में भारतीय ओपनर ईशान किशन ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए सबसे तेज़ दोहरा शतक जड़ दिया। उन्होंने अपने क्रिकेट की सबसे बेहतरीन पारी खेलते हुए 131 गेंद पर 24 चौके और 10 छक्कों की मदद से 210 रन बनाये। इसी के साथ ईशान किशन वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
ईशान किशन ने पहले दो मैचों में भारतीय बल्लेबाज़ों को बांधकर रख देने वाले बांग्लादेश के गेंदबाज़ों की धार कुंद कर दी. उन्हें ईशान किशन के बल्ले से बरसते रनों को रोकने का कोई तरीका ही नहीं सूझ रहा था. ईशान के 210 और विराट कोहली के 113 रनों की मदद से भारतीय टीम 50 ओवर में आठ विकेट पर 409 रन बनाने में कामयाब रही।
बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने ईशान किशन की तारीफ करते हुए लिखा “भारत की ओर से बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने पर बिहार के प्रतिभाशाली खिलाड़ी श्री ईशान किशन जी को बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके इस प्रदर्शन से न सिर्फ बिहार बल्कि पूरा देश गौरवान्वित है। “
The post ईशान किशन ने लगाई सबसे तेज डबल सेंचुरी appeared first on Rashtra kundalini news.
0 Comments