भुरकुस मीडिया न्यूज़ डेस्क।transgender community celebrate Diwali :
राजधानी रायपुर में कहां ट्रांसजेंडर ने मनाई दिवाली ?
दिवाली बनाने के बाद पूजन कर ट्रांसजेंडर समुदाय ने क्या मांगा ?
वहां मौजूद ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों ने क्या कहा ?
सब कुछ आपको बताएंगे बस आप बने रहे और भुरकुस मीडिया के साथ-
Where did the transgender community celebrate Diwali
सरोना स्थित तृतीय लिंग पुनर्वास केंद्र गरिमा गृह में दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया गया।
समाज के बच्चों ने गरिमा गृह परिसर में दीप जलाकर पटाखे फोड़े, मिठाइयां बांटी और प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
समुदाय की रानी शेट्टी का कहना है कि किसी भी त्योहार की सबसे अच्छी बात,
जो उन्हें सबसे आकर्षक लगती है,
वह यह है कि यह धर्म, जाति और सभी बाधाओं को पार करता है ।
चाहे वह बड़ा हो या छोटा।
किरण आगे बताती हैं कि दिवाली रोशनी के त्योहार के रूप में जानी जाती है।
transgender community celebrate Diwali
आसमान में पटाखों की चमक और तेज मुस्कान के साथ।
और कहते हैं सारी बुराई धरती से दहशत में भाग जाती है आखिर कौन सी बुराई खुशी की आवाज का विरोध कर सकती है!
मनीषा ने अपना अनुभव साझा किया और कहा कि दिवाली के आगमन के साथ शुद्ध आनंद का विस्फोट होता है,।
transgender community celebrate Diwali
अच्छाई का यह त्योहार। हर कोई कभी-कभी दुनिया के अलग-अलग कोनों से एक साथ आता है।
थर्ड जेंडर कम्युनिटी के सभी सदस्यों ने सभी के लिए मंगल कामना की,
सबके जीवन से अँधेरा दूर होने की प्रार्थना की, प्रार्थना की कि सबके जीवन में केवल प्रकाश और खुशियाँ ही आये।
इस उत्सव में छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों से भी तृतीय लिंग समाज के लोगों ने भाग लिया।
0 Comments