विशेष: महापर्व नवरात्री में जहाँ देश में हर जगह माँ के भक्त देवी के दर्शन गरबा रास के लिए पूजा पंडालों में जाते हैं,लेकिन धर्म नगरी राजगढ़ में शारदीय नवरात्रि में ढोल की थाप पर भेरुजी व माताजी पैदल चल कर भक्तों के पास पहुचने का अद्वितीय नज़ारा देखनो मिलता हैं। इस स्वांग में पुरूष भैरूजी व माताजी का रूप में बनकर प्राचीन पंरपरा में हजारों भक्त साक्षी बनकर माँ का आर्शीवाद लेने के लिए साथ चलते हैं। जिसका हर साल श्रद्धालु बेसब्री से इंतज़ार करते हैं।
सोमवार-मंगलवार की मध्यरात्रि में दो स्वांग अलग-अलग स्थानो से निकले जिसमे 9 देवी व 18 भेरूजी का श्री मनकामनेश्वर महादेव मंदिर से ऐनी कमेडिया मित्र मंडल व वही श्री भक्तेश्वर महादेव मन्दिर नरटोड़ी से माताजी का स्वांग निकाला गया। भक्तों द्वारा स्वांग में जय अम्बे,जय भवानी व माँ सबका कल्याण करो जैसे गगनभेदी जयकारों से राजगढ़ नगर गूंजयमान नज़र आया।
अष्ठमी के अवसर निकला 9 देवी 18 भेरूजी का स्वांग श्री मनकामनेश्वर महादेव मंदिर से लगभग 9 बजे से आरंभ निकाला गया जो नगर के प्रमुख मार्गों से चलकर पुनः श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर पहुँचा । स्वांग को देखने के लिये नगर सहित आसपास व अन्य स्थानो के लोग आए। हज़ारो की संख्या में लोगो ने सहभागिता की। इसको लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तेद रहा ।
0 Comments