What's Hot

6/recent/ticker-posts

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भक्तिमय वातावरण में छठ पूजा संपन्न

Chhath Puja Bihiya:साज-सजावट व झांकियां रही आकर्षण का केन्द्र

खबरे आपकी जितेंन्द्र कुमार/बिहिया नगर पंचायत बिहिया समेत प्रखंड के फिनगी, जमुआ, अमराई नवादा, चकवथ,पिपरा जगदीश, मझौली, महुआंव, कमरियांव, तीयर समेत विभिन्न गांवों में स्थित नदी, तालाब व पोखरों में रविवार की शाम में अस्ताचलगामी व सोमवार की सुबह में उदीयमान भगवान भाष्कर को अघ्र्य देने के बाद आस्था का महापर्व छठ पूजा धूमधाम व भक्तिपूर्ण माहौल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हो गया।

Chhath Puja Bihiya: छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी

Chhath Puja Bihiya

भगवान भाष्कर को अघ्र्य देने के लिए छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। पूजा के दौरान भक्तिपूर्ण गीतों से वातावरण गूंजायमान होता रहा। सूर्य मंदिर छठ तालाब बिहिया नगर में आकर्षक साज-सज्जा से लोग अभिभूत नजर आये तथा लोगों में सेल्फी लेने की होड़ मची रही। पूजा को लेकर नगर पंचायत बिहिया कार्यालय, विभिन्न संस्थाओं व उत्साही युवक साफ-सफाई में रविवार की पूरी रात जुटे रहे।

बिहिया नगर में गली-मुहल्लों में जगह-जगह रंगोली व साज-सजावट व लाइटिंग की गयी थी जो कि लोगों के आकर्षण का केन्द्र बिन्दु बना रहा जिसे लोग अपने मोबाईल व कैमरे में कैद करते नजर आये।

वहीं इस दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधाओं को लेकर बीडीओ लोक प्रकाश, सीओ सुशील कुमार उपाध्याय, नप कार्यपालक पदाधिकारी अर्चना कुमारी व प्रभारी थानाध्यक्ष राम स्वरूप राम,एसआई बबली कुमारी,एएसआई राजेन्द्र सिंह, पुलिस बल के साथ सूर्य मंदिर छठ तालाब बिहिया में मुस्तैद नजर आये।

छठव्रतियों को रेल ट्रैक पार करने के लिए भी काफी संख्या में पुलिस बल के साथ अधिकारी भी डटे रहे। वहीं सोमवार को दूसरे अघ्र्य के दौरान स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़े उत्साही युवकों द्वारा व्रतियों के बीच दूध, चाय, हलवा, दातून, बोतलबंद पानी समेत अन्य सामग्रियों का वितरण किया गया।

The post कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भक्तिमय वातावरण में छठ पूजा संपन्न appeared first on खबरें आपकी.

Post a Comment

0 Comments