नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर 10 जुलाई को आंतकियों ने गोलियां बरसाईं। इसकी जिम्मेदारी खालिस्तान समर्थक आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने ली। जिसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों का कोलाज शेयर हो रहा है। इसमें कपिल शर्मा को अस्पताल के बेड पर देखा जा सकता है। कुछ यूजर्स इन तस्वीरों को असली समझकर दावा कर रहे हैं कि कपिल शर्मा की तबीयत अचानक खराब हो गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में वायरल दावे को गलत पाया। सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही एक तस्वीर एडिटेड है। वहीं, दूसरी तस्वीर उनके शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सीजन के एलान की है। लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट को गलत दावे से शेयर कर रहे हैं।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक पेज ‘Raani Singh Rajput’ ने 16 जुलाई 2025 को वायरल कोलाज को शेयर किया और लिखा है, “हासा खेलाकर लोगों को मन बहलाने वाले कपिल शर्मा का अचानक तबीयत खराब हो गया और वह अस्पताल में एडमिट है।”
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस पोस्ट को समान दावे के साथ शेयर किया है। पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।

पड़ताल
वायरल दावे की पुष्टि के लिए हमने सबसे पहले गूगल ओपन सर्च टूल का इस्तेमाल किया। हमें दावे से जुड़ी कोई विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली।
जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने वायरल कोलाज में मौजूद तस्वीरों को एक-एक करके सर्च किया। हमने तस्वीर को गूगल लेंस के जरिए सर्च किया। हमें असली तस्वीर पिनटेरेस्ट की वेबसाइट पर मिली। असली तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक अन्य व्यक्ति अस्पताल में भर्ती है और बेड पर लेटा हुआ है। उसी की तस्वीर को एडिट कर कपिल शर्मा का चेहरा लगा दिया गया है।
जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने दूसरी फोटो को गूगल लेंस की मदद से खोजा। हमें वायरल तस्वीर दैनिक जागरण की एक खबर में मिली। 25 अगस्त 2022 को प्रकशित खबर में बताया गया,” यह तस्वीर ‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सीजन के प्रोमो की है। जिसमें कपिल शर्मा को अस्पताल के बेड पर देखा जा सकता है।”

सर्च करने पर हमें वायरल तस्वीर से जुड़ी कई खबरें मिली।
पड़ताल में आगे हमने कपिल शर्मा के सोशल मीडिया हैंडल को सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली।
हमने पुष्टि के लिए मुंबई में बॉलीवुड को कवर करने वाली दैनिक जागरण की वरिष्ठ पत्रकार स्मिता श्रीवास्तव के साथ संपर्क किया। उन्होंने दावे को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि कपिल शर्मा बिल्कुल ठीक हैं।
अंत में हमने पोस्ट को शेयर करने वाली यूजर को स्कैन किया। पता चला कि यूजर को 5 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। यूजर ने स्वयं को पटना की रहने वाली बताया है।
The post Fact Check : कपिल शर्मा के अस्पताल में भर्ती होने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल appeared first on Vishvas News.
0 Comments