What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: एयरहोस्टेस का कोर्स कर रही युवती के हत्या मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर कुछ वारदातों को सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया जाता है। अब एक युवती के शव की तस्वीर को इसी तरह से शेयर किया जा रहा है। कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि राजस्थान में मो. आबिद ने अपनी पत्नी नीलम की हत्या कर दी है।

विश्वास न्यूज की जांच में वायरल दावा गलत निकला। दरअसल, यह मामला राजस्थान नहीं बल्कि पंजाब का है। जहां एयरहोस्टेस का कोर्स कर रही युवती का शव मिला था। उसकी हत्या के आरोप में पुलिस ने ​कॉन्स्टेबल युवराज सिंह को गिरफ्तार किया है।

वायरल पोस्ट

फेसबुक यूजर Verma Officel Sanju ने 25 जनवरी 2025 को तस्वीर को पोस्ट (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा,

एक हीरोइन और पांच वक्त के नमाज़ी का एक नया कारनामा सामने आया है, जिसमें पांच माह में मन भर गया और मोहम्मद आबिद ने अपनी पत्नी नीलम को सूटकेस में पैक करके नहर में फेंक दिया, जो आबिद की नई पत्नी के विरोध में थी। इस घटना से पहले समाज के लोगों ने नीलम को समझाने की कोशिश की थी, लेकिन नीलम ने अपने विचारों पर अडिग रहकर कहा था कि सभी लोग एक जैसे नहीं होते और अपनी बच्चियों पर ध्यान रखना चाहिए। राजस्थान में हुई इस घटना ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है।

Nisha Soni murder case

पड़ताल

वायरल दावे की जांच के लिए हमने तस्वीर को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। क्रेजी न्यूज इंडिया नाम की वेबसाइट पर 23 जनवरी 2025 को इससे संबंधित खबर छपी है। इसके अनुसार, युवती का नाम निशा सोनी है और वह हिमाचल प्रदेश के मंडी की रहने वाली है। आरोप है ​कि उसके प्रेमी ने प्रेम संबंध छुपाने के लिए उसे नहर में धक्का देकर मार दिया। आरोपी एक पुलिसकर्मी है और पहले से शादीशुदा है। रोपड़ (अब रूपनगर) पुलिस ने केस दर्ज किया है। निशा चंडीगढ़ में एयरहोस्टेस का कोर्स कर रही थी।

Nisha Soni murder case

इस आधार पर हमने कीवर्ड से सर्च किया। दैनिक सवेरा हिमाचल प्रदेश के यूट्यूब चैनल पर 23 जनवरी को अपलोड वीडियो न्यूज के अनुसार, आरोप है कि युवराज ने निशा को चंडीगढ़ से रूपनगर ले जाकर भाखड़ा नहर में धक्का दे दिया था। निशा का शव पटियाला में मिला था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवराज पंजाब पुलिस में तैनात है।

23 जनवरी को दैनिक जागरण की वेबसाइट पर छपी खबर में भी आरोपी का नाम युवराज बताया गया है।

Nisha Soni murder case

23 जनवरी 2025 को अमर उजाला की खबर में लिखा है कि आरोपी युवराज सिंह पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल है।

Nisha Soni murder case

निशा सोनी का केस रूपनगर के सिंह भगवतंपुर थाने में दर्ज हुआ था। थाना प्रभारी सुनील कुमार का कहना है कि आरोपी युवराज सिंह के पिता का नाम करनैल सिंह है। इसमें कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।

युवती के मर्डर केस को सांप्रदायिक रंग देकर शेयर करने वाला फेसबुक यूजर के पांच हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

The post Fact Check: एयरहोस्टेस का कोर्स कर रही युवती के हत्या मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments