What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: खुदाई में बुद्ध की मूर्ति मिलने का वायरल वीडियो तमिलनाडु का नहीं, लाओस का है

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर खुदाई में बुद्ध की मूर्ति को निकालते हुए कुछ लोगों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि तमिलनाडु में एक नदी की खुदाई के दौरान बुद्ध की मूर्ति निकली।

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। वीडियो का भारत से कोई संबंध नहीं है। यह मूर्ति बोकेओ के टोन्फुंग जिले में करीब सात महीने पहले खुदाई के दौरान निकली थी, जिसे अब गलत दावे को साथ शेयर किया जा रहा है।

क्या हो रहा है वायरल ?

फेसबुक यूजर ‘खुद का खुद से’ ने 14 जनवरी 2025 को वायरल वीडियो को शेयर किया है। वीडियो पर लिखा हुआ है, “लाओस तमिलनाडु की नदी में बुद्ध की सुंदर मूर्ति निकली है ख़ुदाई में..बुद्ध की धरती है ये अवतारों की नही।”

पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।

पड़ताल 

वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने इनविड टूल की मदद से इसके कई कीफ्रेम निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज की मदद से सर्च किया। हमें वायरल वीडियो से जुड़ी एक रिपोर्ट एलएनटीवी इंग्लिश नामक एक यूट्यूब अकाउंट पर मिली। वीडियो को 19 मई 2024 को शेयर किया गया था। मौजूद जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो बोकेओ के टोन्फुंग जिले का है। जहां पर करीब दो मीटर ऊंची बुद्ध की प्रतिमा मिली थी। यह मूर्ति मार्च 2024 में मिली थी। जब क्षेत्र में प्राचीन कलाकृतियों की खोज चल रही थी।

प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट द स्टार नामक एक वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 19 मई 2024 को प्रकाशित किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, “उत्तरी लाओस प्रांत बोकेओ की मेकांग नदी के पास रेतीले क्षेत्र में खुदाई के दौरान करीब दो ऊंची बुद्ध की प्रतिमा खुदाई मिली।”

अन्य न्यूज रिपोर्ट्स को यहां पर देखा जा सकता है।

लाओस जहां पर बुद्ध की यह मूर्ति मिली है। वो तमिलनाडु का एक शहर नहीं, बल्कि दक्षिण पूर्व एशिया में स्थित एक देश है।

अधिक जानकारी के लिए हमने तमिलनाडु के पत्रकार ढांडापानी एस से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। 

अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर एक विचारधारा से जुड़ी पोस्ट को शेयर करता है। 

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि खुदाई में बुद्ध की मूर्ति निकलने के वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। वीडियो का भारत से कोई संबंध नहीं है। यह मूर्ति बोकेओ के टोन्फुंग जिले में करीब सात महीने पहले खुदाई के दौरान निकली थी, जिसे अब गलत दावे को साथ शेयर किया जा रहा है।

The post Fact Check: खुदाई में बुद्ध की मूर्ति मिलने का वायरल वीडियो तमिलनाडु का नहीं, लाओस का है appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments