नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक रिपोर्टर को एक पुलिस वाले के पीछे भागते हुए देखा जा सकता है। रिपोर्टर को पुलिसकर्मी के पीछे दौड़ते हुए यह कहते सुना जा सकता है कि यह पंजाब पुलिस चरस बेच भी रही है और बिकवा भी रही है। वीडियो को भारत के पंजाब पुलिस के हवाले से केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए अलग- अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा वीडियो भारत के पंजाब का नहीं है। यह वीडियो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का है। पाकिस्तान के वीडियो को फर्जी दावे के साथ फैलाया जा रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, इसे कहते हैं.. “High Level Ground Reporting” अगर सारे Reporter ऐसे हो जाए तो, देश को सुधरने में देरी नही लगेगी! वैसे’ भी यह केजरीवाल की पंजाब पुलिस है, भाई ने Face Reveal ना होने दिया।”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
पड़ताल
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने वीडियो को गौर से देखा। वीडियो में तीन सेकंड के फ्रेम में हमें पुलिसवाले की वर्दी पर पाकिस्तान का झंडा नजर आया।
इसी बुनियाद पर हमने अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाया और गूगल लेंस के जरिये वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को सर्च किया। सर्च किये जाने पर हमें यह वीडियो एक एक्स यूजर की प्रोफाइल पर 18 दिसम्बर 2024 को अपलोड किया हुआ मिला। यहां वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, यह पाकिस्तान पंजाब का वीडियो है। इस वीडियो में हमें ‘SA times’ नाम के साथ लोगो नजर आया।
इसी कड़ी में पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने गूगल में ‘SA Times’ सर्च किया। और इस नाम का एक फेसबुक पेज मिला। इस पेज पर वायरल वीडियो को 20 नवंबर 2024 को अपलोड किया गया है। यहाँ भी वीडियो को पाकिस्तान के पंजाब का बताया गया है। इसके अलावा वीडियो में लिखा है , पुलिस अफसर सरे आम चरस बेचते हुए पकड़ा गया। वायरल वीडियो का लंबा वर्जन यहां देखा जा सकता है।
इसके अलावा इस वीडियो में साफ़ तौर पर पुलिस की वर्दी पर पाकिस्तान का झंडा और रिपोर्टर के माइक पर ‘SA Times‘ भी नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो से जुड़ी पुष्टि के लिए हमने पाकिस्तान के पत्रकार आदिल अली से संपर्क साधा और वायरल पोस्ट उनके साथ शेयर की। उन्होंने हमें पुष्टि देते हुए बताया कि ये वीडियो पाकिस्तान का ही है।
अब बारी थी फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर ‘Ramesh Verma Mauryavanshi’ की सोशल स्कैनिंग करने की। हमने पाया कि यूजर को 21 हजार लोग फॉलो करते हैं। वहीं, इस प्रोफाइल से विचारधारा विशेष से प्रेरित पोस्ट शेयर की जाती हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा वीडियो भारत के पंजाब का नहीं है। यह वीडियो पाकिस्तान पंजाब प्रांत के लाहौर का है। लाहौर के वीडियो को फर्जी दावे के साथ फैलाया जा रहा है।
The post Fact Check: केजरीवाल और AAP सरकार पर निशाना साधते हुए पंजाब पुलिस के नाम पर वायरल वीडियो पाकिस्तान का है appeared first on Vishvas News.
0 Comments