नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर सनी देओल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उन्हें “हिंदुस्तान जिंदाबाद है, जिंदाबाद था, जिंदाबाद रहेगा” बोलते हुए देखा जा सकता है। अब सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि सनी देओल का यह वीडियो हालिया है और सन्नी 26 जनवरी 2025 को अटारी बॉर्डर पहुंचे हैं।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। दावा भ्रामक साबित हुआ। यह वीडियो साल 2023 का है, जब सन्नी देओल फिल्म ‘गदर-2’ की प्रमोशन के लिए अमृतसर पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ अभिनेत्री अमीषा पटेल, उदित नारायण भी थे। श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने के बाद सनी अटारी वाघा बॉर्डर पहुंचे थे। उसी वीडियो को अब कुछ लोग हालिया बताकर शेयर कर रहे हैं।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर Ravinder Kashyap ने 27 जनवरी 2025 को एक वीडियो को पोस्ट करते हुए दावा किया, “26 जनवरी को सनी देओल पहुंचे बघा बॉर्डर लगाए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे #shorts #border #indian #Ganatantra”
पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। वायरल पोस्ट का आकाईव वर्जन यहां देखें।

पड़ताल
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया। हमें वीडियो से जुड़ी खबर दैनिक जागरण की वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 5 अगस्त 2023 को प्रकाशित किया गया है। दी गई जानकारी के अनुसार,फिल्म ‘गदर-2’ के रिलीज से पहले अभिनेता सनी देओल अमृतसर पहुंचे। उन्होंने श्री हरमंदिर साहिब यानी गोल्डन टेंपल में जाकर माथा टेका और इसके बाद वो अटारी वाघा बॉर्डर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ अभिनेत्री अमीषा पटेल और गायक उदित नारायण भी मौजूद थे।”
सर्च के दौरान हमें वायरल वीडियो Bharat Tak के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। 5 अगस्त 2023 को अपलोड वीडियो के साथ दी गई जानकारी अनुसार, सनी देओल ने जब अटारी सीमा पर “हिंदुस्तान जिंदाबाद है, जिंदाबाद था, जिंदाबाद रहेगा” का जयघोष किया तो दर्शकों में जोश भर गया। वीडियो में वायरल वीडियो के हिस्से को देखा जा सकता है।
हमें वायरल वीडियो से जुड़ी रिपोर्ट gulftoday.ae की वेबसाइट पर भी मिली। रिपोर्ट को 6 अगस्त 2023 को प्रकाशित किया गया है। वीडियो से जुड़ी अन्य खबरें यहां देखी जा सकती हैं।
वायरल वीडियो को लेकर हमने अमृतसर में पंजाबी जागरण के रिपोर्टर अमृतपाल सिंह के साथ संपर्क किया। उन्होंने बताया, सनी देओल का यह वीडियो पुराना है। सनी देओल,अमीषा पटेल और उदित नारायण अपनी फिल्म ‘गदर 2’ की प्रमोशन के लिए आए थे।
अंत में हमने वीडियो को शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल को स्कैन किया। पता चला कि यूजर को 5 हजार लोग फॉलो करते हैं।
The post Fact Check: फिल्म ग़दर 2 की प्रमोशन के दौरान अटारी बॉर्डर पहुंचे सनी देओल का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल appeared first on Vishvas News.
0 Comments