What's Hot

6/recent/ticker-posts

लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग को लेकर वायरल हुए इन वीडियो का सच

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। लॉस एंजेलिस के जंगलों में करीब 10 दिन पहले आग लग गई थी। सरकार तब से ही इस पर काबू पाने में लगी हुई है और हर मुमकिन कोशिश कर रही है,ताकि वो आग पर काबू पा सके और इसे फैलने से रोका जा सकें। आजतक की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस आग की वजह से बीते सात दिनों में लॉस एंजेलिस की 40 हजार एकड़ का हिस्सा जलकर खाक हो चुका है। इस आग की वजह से कई मशहूर हस्तियों के घर जलकर खाक हो गए। एडम ब्रॉडी, बिली क्रिस्टल और पेरिस हिल्टन ने इस आग के कारण लॉस एंजेलिस में बने अपने घर को खो दिया। इस भयानक आग की चपेट में जान और माल का भी भारी नुकसान हो चुका है। हालांकि, अभी तक जंगल में आग लगने का कारण सामने नहीं आ पाया है। इसी से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर कई तरह की भ्रामक और फर्जी पोस्ट को शेयर कर रहे हैं। आज हम आपको ऐसी ही पोस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं। 

पहली पोस्ट

लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग से जोड़ते हुए दो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एयरप्लेन और ड्रोन आग को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग का है, जहां पर हवाई जहाज और ड्रोन आग को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। 

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। वायरल वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से बनाई गई है, जिसे गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

पूरी रिपोर्ट को यहां पर पढ़ा जा सकता है।

दूसरी पोस्ट

इसी तरह एक अन्य पोस्ट को सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने जमकर शेयर किया। फोटो में ऊंची इमारतों को आग की चपेट में देखा जा सकता है। फोटो को शेयर करते हुए यूजर दावा कर रहे हैं कि यह भयानक तस्वीर लॉस एंजेलिस की है। 

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्‍वीर असली घटना की नहीं है। इस तस्वीर को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक से बनाया गया है। एआई निर्मित तस्वीर को लॉस एंजेलिस में लगी आग से जोड़कर फैलाया जा रहा है।

पूरी रिपोर्ट को यहां पर पढ़ा जा सकता है।

तीसरी पोस्ट 

लॉस एंजेलिस में लगी भयानक आग से जोड़ते हुए एक वीडियो तेजी से शेयर किया गया। वीडियो में आग के बीच कुछ लोगों को अजान देते हुए देखा जा सकता है। पोस्ट को शेयर करते हुए यूजर दावा कर रहे हैं कि यह लॉस एंजेलिस का वीडियो है, जहां भीषण आग के दौरान अजान दी गई है।

विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा वीडियो कराची में लगी आग का है। साल 2022 के वीडियो को लॉस एंजेलिस में इस वक्त लगी आग से जोड़कर भ्रामक दावे के साथ फैलाया जा रहा है।

पूरी रिपोर्ट को यहां पर पढ़ा जा सकता है। 

चौथी पोस्ट 

अमेरिका में लॉस एंजेलिस के जंगलों में धधकी भयानक आग को लेकर कई मशहूर हस्तियों ने प्रतिक्रिया दी थी। इसे से जोड़ते हुए  पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट का एक कथित वीडियो तेजी से शेयर किया गया। वीडियो में टेलर स्विफ्ट को कहते सुना जा सकता है कि अमेरिका ने गाजा पर इजरायल की बमबारी का समर्थन किया और अब इसके बदले लॉस एंजेलिस  के लोग इस आग की त्रासदी का सामना कर रहे हैं।

विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो फर्जी है। यह वीडियो डीपफेक है, जिसमें AI का इस्तेमाल करके गलत तरीके से टेलर स्विफ्ट का ऑडियो बदल दिया गया है। उन्होंने ये बयान नहीं दिया है।

पूरी रिपोर्ट को यहां पर पढ़ा जा सकता है।

पांचवी पोस्ट

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि अमेरिका में लगी आग को बुझाने के लिए भारतीय वायुसेना के विमान भी पहुंचे हैं। इसके साथ में कुछ वीडियो का एक कोलाज शेयर किया जा रहा है।

विश्‍वास न्‍यूज की जांच में पता चला है कि लॉस एंजेलिस में लगी आग से निपटने के लिए कनाडा और मेक्सिको ने फायरफाइटर्स का दल वहां भेजा है, जबकि यूक्रेन और ईरान ने भी मदद का प्रस्ताव दिया है। भारतीय वायुसेना के विमानों के अमेरिका पहुंचने का दावा गलत है।

पूरी रिपोर्ट को यहां पर पढ़ा जा सकता है।

The post लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग को लेकर वायरल हुए इन वीडियो का सच appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments