What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check : नाना पाटेकर की तस्‍वीर के साथ की गई छेड़छाड़, फेक है वायरल तस्‍वीर

नई दिल्‍ली (Vishvas News)। बॉलीवुड सिंगर और रैपर हनी सिंह और बादशाह की एक कथित तस्‍वीर वायरल हो रही है। इस कथित तस्‍वीर में हनी सिंह को बादशाह को गले लगाते हुए दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इस तस्‍वीर को सच समझकर शेयर कर रहे हैं।

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल तस्‍वीर की जांच की। यह फर्जी साबित हुई। असली तस्‍वीर में हमें हनी सिंह की जगह बॉलीवुड कलाकार नाना पाटेकर नजर आए। असली तस्‍वीर के साथ छेड़छाड़ करके वायरल फोटो तैयार की गई है।

क्‍या हो रहा है वायरल

फेसबुक यूजर प्रकाश सिंह ने 10 दिसंबर को एक तस्‍वीर को पोस्‍ट करते हुए लिखा, “वाह क्या सीन है।”

वायरल पोस्‍ट के कंटेंट को यहां ज्‍यों का त्‍यों ही लिखा गया है। इसे सच मानकर कई यूजर्स वायरल कर रहे हैं। पोस्‍ट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।

पड़ताल

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल तस्‍वीर की सच्‍चाई पता लगाने के लिए सबसे पहले गूगल लेंस टूल का इस्‍तेमाल किया। इसके माध्‍यम से सर्च करने पर हमें जी न्‍यूज की मराठी वेबसाइट पर एक खबर मिली। इस खबर में बादशाह और नाना पाटेकर को इंडियन आइडल में देखा जा सकता है। दो दिसंबर 2024 की इस खबर में बताया गया कि दोनों सोनी टीवी के चर्चित शो में एक साथ दिखे।

सर्च के दौरान हमें नाना पाटेकर और बादशाह की असली तस्‍वीर बादशाह के एक्‍स हैंडल पर मिली। 30 नवंबर 2024 को पोस्‍ट की गई इस तस्‍वीर में नाना पाटेकर को बादशाह को गले लगाते हुए देखा जा सकता है। अब तक की जांच में यह स्‍पष्‍ट हो गया कि नाना पाटेकर के चेहरे की जगह हनी सिंह का चेहर लगाकर वायरल तस्‍वीर तैयार की गई है।

विश्‍वास न्‍यूज ने अधिक जानकारी के लिए मुंबई स्थित सीनियर एंटरटेनमेंट जर्नलिस्‍ट पराग छापेकर से संपर्क किया। उन्‍होंने बताया कि वायरल वीडियो एडिटेड है।

पड़ताल के अंत में फेक तस्‍वीर को शेयर करने वाले यूजर की सोशल स्‍कैनिंग की। पता चला कि प्रकाश सिंह नाम के इस फेसबुक पेज को 23 हजार से ज्‍यादा लोग फॉलो करते हैं। यूजर दिल्‍ली में रहता है। इस पेज को पांच जून 2018 को बनाया गया।

निष्‍कर्ष : विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल में हनी सिंह और बादशाह की वायरल तस्‍वीर फर्जी साबित हुई। असली तस्‍वीर में बादशाह के साथ नाना पाटेकर को देखा जा सकता है।

The post Fact Check : नाना पाटेकर की तस्‍वीर के साथ की गई छेड़छाड़, फेक है वायरल तस्‍वीर appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments