What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: डोनाल्ड ट्रम्प के भाषण में नहीं लगे पीएम मोदी के नाम के नारे, झूठा दावा वायरल

नई दिल्‍ली विश्‍वास न्‍यूज। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने जीत हासिल की है और अब चार साल के अंतराल के बाद वे व्हाइट हाउस में वापसी करेंगे। जीत के बाद उन्होंने अपनी विक्ट्री स्पीच में अपने सभी समर्थकों और अपनी टीम का धन्यवाद किया। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ट्रम्प की विक्ट्री स्पीच के दौरान ऑडिटोरियम में मोदी-मोदी के नारे लगे।

विश्‍वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। भीड़ ने ‘मोदी मोदी’ नहीं, बल्कि रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर का नाम आने पर ‘बॉबी-बॉबी’ के नारे लगाये थे।

क्या है वायरल पोस्ट में?

‘द लीजेंड लामा’ (Archive Link) नाम के फेसबुक यूजर ने 6 नवंबर 2024 को वायरल पोस्ट को शेयर किया जिसके ऊपर लिखा था “Crowd Chants ‘Modi Modi’ during Victory Speech By Donald John Trump”. वीडियो के साथ डिस्क्रिप्शन में लिखा गया है “Trump के देश में Modi का जलवा।”

पड़ताल

वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने डोनाल्ड ट्रम्प की पूरी स्पीच सुनने का फैसला किया। हमें ABC News के यूट्यूब चैनल पर 6 नवंबर 2024 को दी गयी ट्रम्प की पूरी स्पीच मिली। इस स्पीच में 19:36 मिनट पर डोनाल्ड ट्रम्प कहते हैं अनुवादित: “और हम कुछ नाम जोड़ सकते हैं, जैसे रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर, वे यहाँ आए थे। और वे अमेरिका को फिर से स्वस्थ बनाने में मदद करने जा रहे हैं। वे एक महान व्यक्ति हैं और वे वास्तव में ऐसा करना चाहते हैं; वे कुछ चीजें करना चाहते हैं और हम उन्हें ऐसा करने देंगे। लेकिन बॉबी, तुम तेल का जिम्मा मुझ पर छोड़ दो।” और इसी बीच जनता बॉबी बॉबी के नारे लगाने लगती है।

हमें इस पूरी स्पीच की ट्रांसक्रिप्ट भी मिली। यहां भी लिखा था कि रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर का जिक्र होने पर जनता ने बॉबी बॉबी के नारे लगाए थे।

इसके बाद हमने दैनिक जागरण में अंतरराष्ट्रीय मामलों को कवर करने वाले वरिष्ठ पत्रकार जेपी रंजन से संपर्क किया। उन्होंने कन्फर्म किया कि नारे रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर के लिए लगे थे, जिनको प्यार से बॉबी बुलाया जाता है।

कौन हैं रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर?

रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर एक अमेरिकी राजनेता और पर्यावरण कार्यकर्ता हैं। वे प्रसिद्ध कैनेडी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वे रॉबर्ट एफ. कैनेडी (जो 1968 में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे) के बेटे हैं और अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी के भतीजे हैं।  2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना मन बदल दिया और डोनाल्ड ट्रम्प का समर्थन करने का फैसला किया।

 वायरल वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर द लीजेंड लामा को 13 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से समझने के लिए आप हमारे ये एक्सप्लेनेर पढ़ सकते हैं।

The post Fact Check: डोनाल्ड ट्रम्प के भाषण में नहीं लगे पीएम मोदी के नाम के नारे, झूठा दावा वायरल appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments