नई दिल्ली। देश के कई इलाके सर्दी के मौसम में कोहरे की चादर से ढक जाते हैं। जिसके कारण सड़क पर विजिलिबिटी काफी कम हो जाती है। एक्सीडेंट का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में सचेत रहकर ही खुद की और बाकी लोगों की जान बचाई जा सकती है। फिर भी सड़क पर लोगों की जान जा रही है। कुछ बातों का खास ध्यान रखकर जान बचाई जा सकती है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण है कि ट्रैफिक के नियमों का पूरी तरह पालन करें। किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न करें।
भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की “भारत में सड़क दुर्घटनाएं-2022” नाम से प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में धुंध और कोहरे के कारण 34,262 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जबकि 2021 में यह संख्या 28,934 थी। 2022 में धुंध और कोहरे के कारण इन दुर्घटनाओं में 14,583 लोग मारे गए और 30,796 लोग घायल हुए। 2021 में 13,372 लोग मारे गए और 25,360 घायल हुए।
रिपोर्ट में कहा गया है कि ओलावृष्टि या ओलावृष्टि के कारण 2022 में 4,083 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जबकि वर्ष 2021 में 3,911 सड़क दुर्घटनाएं हुईं। वर्ष 2022 में इसके कारण 1,871 लोगों को अपनी जान गंवाना पड़ा।वहीं, वर्ष 2021 में इसके कारण मृत्यु का आंकड़ा 1,872 था।
जान है तो जहान है, सड़क दुर्घटना से बचने के उपाय
रात में सफर करने से बचें
सर्दी के दिनों में रात में यात्रा करने से बचना चाहिए,क्योंकि कोहरे और धुंध के कारण सड़क पर कुछ भी दिखाई नहीं देता है। ऐसे में एक्सीडेंट होने का खतरा बढ़ जाता है।
ज्यादा स्पीड में गाड़ी चलाने से बचें
सर्दियों में कोहरे और धुंध के कारण सड़क पर लो विजिलिबिटी हो जाती है। ऐसे में कम गति से गाड़ी चलाएं।
लेन का ध्यान रखें
हाईवे हो या दूसरी सड़क, हमेशा लेन का ध्यान रखें। इसके जरिए आप अपने गतव्य पर सुरक्षित पहुंच सकते है। ओवर टेक करने से बचें।
हजार्ड लाइट ऑन रखें
यदि आपको कहीं गाड़ी रोकनी है या कोई इमरजेंसी आ गई है तो हजार्ड लाइट ऑन रखें। इससे आपके पीछे आ रही गाड़ी के ड्राइवर को पता चल जाएगा कि सामने वाली गाड़ी रुकी हुई है।
सुरक्षित दूरी रखें
गाड़ी चलाते समय, आगे चल रहे वाहन से सुरक्षित दूरी रखना बहुत जरूरी है। ताकि यदि अचानक से ब्रेक लगाना हो तो एक्सीडेंट का खतरा कम हो।
कोहरे के दौरान वाहन कैसे चलाएं?
पश्चिम बंगाल के ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट के अनुसार, कोहरे में गाड़ी न चलाना ही बेहतर है। चलाना जरूरी ही हो तो , आपको निम्नलिखित सावधानियाँ बरतनी चाहिए :
– धीमी गति करें। यदि आपको हेडलाइट या टेल-लाइट दिखाई दे, तो और भी धीमी गति करें।
– कोई ड्राइवर सड़क के बीचोंबीच गाड़ी चला रहा हो सकता है, या रुका हुआ हो सकता है, या मुश्किल से हो सकता है।
– अपनी हेडलाइट्स को कम करके वाहन चलाएं, या फॉग लाइट्स का उपयोग करें। अपनी हेडलाइट्स को ज़्यादा तेज़ न चलाएँ। अपनी दृष्टि की सीमा के भीतर रहें।
– आपको अचानक रुकना पड़ सकता है। अगर कोहरा बहुत घना है, तो सड़क से हटकर गाड़ी रोक लें।
– मोड़ने से बहुत पहले ही टर्न सिग्नल का प्रयोग करें और जब आप किसी स्टॉप के पास पहुंचें तो अन्य चालकों को चेतावनी देने के लिए पहले ही ब्रेक लगा दें।
देश के जाने-माने रोड सेफ्टी एक्सपर्ट अश्विनी बग्गा कहते हैं कि मार्केट में फॉग लेंस आते हैं। सदी के मौसम में खासतौर से कोहरे के वक्त इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। चूंकि ऐसे मौसम में विजिलिबिटी का इश्यू आता है, ऐसे में हमेशा ट्रैफिक के नियमों का पालन करें।
The post Explainer : कोहरे में बढ़ जाता है मल्टीपल एक्सीडेंट का खतरा, बचाव के लिए इन बातों का रखें ध्यान appeared first on Vishvas News.
0 Comments