नई दिल्ली, (विश्वास न्यूज) । सोशल मीडिया पर एक परेशान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक ऑपरेशन के दौरान मरीज़ का यौन उत्पीड़न करते देखा जा सकता है। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह गुजरात का वीडियो है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो का ब्राजील में 2022 में हुई घटना का है। गुजरात में ऐसी किसी घटना के होने की कोई खबर सामने नहीं आई है।
क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक यूजर उमर फारूक ने 7 फरवरी को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “यह डॉक्टर कितना घटिया इंसान है एक गुजरती डॉक्टर, “रमेश भाई पटेल” ने सी-सेक्शन सर्जरी करा रहे एक मरीज के मुंह में अपना गुप्तांग डाल दिया #Gujratpolice…”
वीडियो के असहज होने की वजह से खबर में वीडियो को एम्बेड नहीं किया गया है।
पड़ताल
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने कीवर्ड सर्च से ढूंढा कि क्या गुजरात में ऐसी कोई घटना सामने आई है? हमें कहीं भी गुजरात में हुई ऐसी किसी घटना की कोई खबर नहीं मिली। हालांकि हमें ब्राजील की एक खबर मिली जिसके डीटेल्स वायरल वीडियो से मिलते जुलते थे।
कीवर्ड्स के साथ ढूंढ़ने पर हमें मस्ट शेयर न्यूज की वेबसाइट पर 17 जुलाई 2022 को छपी एक खबर में वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट मिला। खबर में बताया गया कि यह घटना ब्राजील की है। खबर के अनुसार “अनुवादित: हाल ही में, ब्राजील के एक डॉक्टर जियोवानी क्विंटेला बेजेरा को सी-सेक्शन से गुजर रही एक बेहोश महिला के साथ यौन उत्पीड़न करते हुए कैमरे पर पकड़ा गया। द डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, 10 जुलाई को 32 वर्षीय इस डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।”
यह खबर हमें वायरल स्क्रीनशॉट के साथ पल्स नाइजीरिया और डेलीमेल समेत और भी कई वेबसाइट पर जुलाई 2022 में अपलोड मिली।
इसके बाद हमने गुजराती जागरण के एसोसिएट एडिटर जीवन कपूरिया से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि गुजरात में ऐसी किसी घटना के होने की कोई खबर सामने नहीं आई है।
अंत में हमने इस गलत दावे को शेयर करने वाले यूजर उमर फारूक की प्रोफाइल को स्कैन किया। पता चला कि यूजर के 5000 से अधिक फॉलोअर्स हैं।
The post Fact Check: यह वीडियो ब्राजील में डॉक्टर द्वारा मरीज का यौन उत्पीड़न किये जाने की घटना का है, गुजरात का नहीं appeared first on Vishvas News.
0 Comments