नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। नए साल के जश्न के बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में टैफिक जाम में खड़ी लंबी गाड़ियों की कतार को देखा जा सकता है। अब कुछ यूजर्स इस तस्वीर को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह नए साल पर मनाली की तरफ जाती हुई गाड़ियों की तस्वीर है।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल में वायरल दावे को भ्रामक पाया। वायरल तस्वीर हाल-फिलहाल की नहीं, बल्कि जनवरी 2022 की है। पुरानी तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक पेज Janmat Haryana ने 29 दिसंबर को वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, न्यू ईयर पर मनाली की तरफ जाती हुई गाड़ियों का एरियल व्यू।।”
इसे सच मानकर दूसरे यूजर्स भी इसे शेयर कर रहे हैं। पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है।

पड़ताल
वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने गूगल रिवर्स इमेज का इस्तेमाल किया। इस दौरान हमें वायरल तस्वीर ‘oyeghumnechal ‘ नाम के इंस्टाग्राम पेज पर मिली। वायरल तस्वीर को 27 जनवरी 2022 को शेयर किया था। फोटो का क्रेडिट यश हांडा को दिया गया है।
सर्च के दौरान हमें वायरल तस्वीर ‘Himachal Pradesh – Being Pahadi’ नाम के फेसबुक पेज पर भी मिली। 25 दिसंबर 2022 को तस्वीर को शेयर कर क्रेडिट यश हांडा को दिया है।
हमें ऑरिजिनल तस्वीर यश हांडा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 27 जनवरी 2022 को शेयर की हुई मिली। एक यूजर द्वारा तस्वीर के बारे में पूछे जाने पर यश ने बताया कि यह तस्वीर उन्होंने 2 जनवरी 2022 को क्लिक की है।

पहले भी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। उस समय विश्वास न्यूज ने इसकी पड़ताल की थी। हमने तस्वीर को लेकर यश हांडा से संपर्क किया था। यश ने हमें बताया था, यह तस्वीर उन्होंने 22 जनवरी 2022 को क्लिक की थी। वायरल तस्वीर पुरानी है।
जांच में आगे हमने क्रिसमस और नव वर्ष के दौरान मनाली में लगे जाम को लेकर सर्च किया। हमें कई खबरों में जाम से जुड़ी खबरें मिली, पर ये तस्वीरें वायरल फोटो से अलग हैं।

अंत में हमने पुरानी तस्वीर को हालिया बताकर शेयर करने वाले पेज को स्कैन किया। इस फेसबुक पेज को 90 हजार लोग फॉलो करते हैं।
The post Fact Check : मनाली में नए साल पर लगे ट्रैफिक जाम की वायरल तस्वीर साल 2022 की है,भ्रामक दावा वायरल appeared first on Vishvas News.
0 Comments