What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check : गाड़ी में ‘मथुरा भी सजा देंगे’ भजन सुनने वाले शख्‍स मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ नहीं हैं, फर्जी है वायरल पोस्‍ट

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। सोशल मीडिया के विभिन्‍न प्‍लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें भगवा कपड़े पहने हुए एक शख्‍स को गाड़ी में ‘मथुरा भी सजा देंगे’ भजन सुनते हुए देखा जा सकता है। भजन के बोल पर इस शख्‍स को तालियां बजाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को गाड़ी की पिछली सीट से बनाया गया है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इस वीडियो को यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का समझकर वायरल कर रहे हैं। विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की जांच की। दावा फर्जी साबित हुआ। यह वीडियो पहले भी एक बार वायरल हुआ था। इस वीडियो का खंडन खुद यूपी सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल इन्‍फो उत्तर प्रदेश फैक्‍ट चेक की ओर से किया जा चुका है।

क्‍या हो रहा है वायरल

फेसबुक यूजर लड्डू यादव ने 19 मार्च को 22 सेकंड के एक वीडियो को अपलोड करते हुए दावा किया, “गीत में ‘मथुरा भी सजा देंगे’ बजते ही महाराज जी का जोश देखकर लगता है कि उसका भी फैसला होकर ही रहेगा।”

वायरल पोस्‍ट के कंटेंट को यहां ज्‍यों का त्‍यों लिखा गया है। इसे सच मानकर दूसरे यूजर्स भी सोशल मीडिया के अन्य प्‍लेटफार्म पर वायरल कर रहे हैं। पोस्‍ट का आर्काइव वर्जन यहां देख सकते हैं खें।

पड़ताल

विश्‍वास न्‍यूज ने योगी आदित्‍यनाथ के नाम पर वायरल वीडियो का सच जानने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन टूल्‍स का इस्‍तेमाल किया। गूगल ओपन सर्च टूल के जरिए हमें एक भी ऐसी खबर नहीं मिली, जो इस बात की पुष्टि कर सके कि वीडियो में यूपी के मुख्‍यमंत्री हैं। पड़ताल के दायरे को बढ़ाते हुए हमने योगी आदित्यनाथ के सोशल मीडिया अकाउंट्स को स्‍कैन करना शुरू किया। इनके किसी भी अकाउंट या हैंडल पर वायरल वीडियो नहीं मिला।

सर्च के दौरान यूपी सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ‘इन्‍फो उत्तर प्रदेश फैक्‍ट चेक’ पर जरूर एक ट्वीट मिला। 9 जनवरी 2022 को वायरल वीडियो की सच्‍चाई बताते हुए पोस्‍ट किया गया कि चलती कार में भजन सुनते हुए वायरल वीडियो में बैठे एक व्यक्ति को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बताया जा रहा है, जो पूर्णतया असत्य है।

विश्‍वास न्‍यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार से संपर्क किया। उनके साथ वायरल वीडियो को शेयर किया। उन्‍होंने विश्‍वास न्‍यूज को जानकारी देते हुए बताया कि वायरल वीडियो में यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ नहीं है।

विश्‍वास न्‍यूज स्वतंत्र रूप से इस बात की पुष्टि नहीं करता है कि वायरल वीडियो में दिख रहा शख्‍स कौन है, लेकिन यह कन्‍फर्म है कि वीडियो में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ नहीं हैं।

जांच के अंतिम चरण में फेसबुक यूजर लड्डू यादव की सोशल स्‍कैनिंग की गई। पता चला कि यूजर के 91 हजार फॉलोअर्स हैं। तेलंगाना का रहने वाला यह यूजर एक राजनीतिक दल से ताल्लुकात रखता है।

निष्‍कर्ष : विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के नाम पर वायरल पोस्‍ट फर्जी साबित हुई। वीडियो में सीएम योगी नहीं है।

The post Fact Check : गाड़ी में ‘मथुरा भी सजा देंगे’ भजन सुनने वाले शख्‍स मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ नहीं हैं, फर्जी है वायरल पोस्‍ट appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments