What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: राहुल गांधी ने नहीं कहा कि वह PM बनें तो दो महीनों में महंगाई कम कर देंगे, दुष्प्रचार की मंशा से वायरल हो रहा फेक और मनगढ़ंत बयान

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। कांग्रेस की ”भारत जोड़ो” यात्रा के बीच सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अगर वे प्रधानमंत्री बनने के बाद दो महीने के भीतर महंगाई को कम नहीं कर पाएं तो वह देश छोड़कर चले जाएंगे।

विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया। वायरल हो रहा वीडियो क्लिप लगभग तीन महीने पहले नई दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की ”महंगाई पर हल्ला बोल” रैली में राहुल गांधी के संबोधन का है, जिसमें उन्होंने मौजूदा केंद्र सरकार और उसकी नीतियों को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था। अपने इस पूरे संबोधन में उन्होंने कहीं भी यह नहीं कहा कि अगर वह प्रधानमंत्री बनते हैं और उसके बाद दो महीने में महंगाई कम नहीं कर पाएं तो वह देश छोड़ देंगे। इस वीडियो क्लिप को फेक और मनगढ़ंत दावे के साथ दुष्प्रचार की मंशा से वायरल किया जा रहा है।

क्या है वायरल?

सोशल मीडिया यूजर ‘Entertainment star’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, ”राहुल गांधी का बड़ा ऐलान, मुझे प्रधानमंत्री बना दो। मैं 2 महीने के भीतर हर चीज की कीमत कम कर दूंगा, नहीं तो मैं भारत छोड़ दूंगा।”

कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।

पड़ताल

वायरल हो रहा वीडियो क्लिप करीब चार घंटे से अधिक समय का है। वीडियो को सुनने के बाद पता चलता है कि करीब 25 मिनट के ऑरिजिनल वीडियो क्लिप को एक वीडियो में कई बार जोड़कर उसे चार घंटे से अधिक समय का कर दिया गया है।

करीब आधे घंटे के भाषण में राहुल गांधी केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उसकी नीतियों को लेकर हमलावर दिखते हैं। अपने पूरे भाषण में वह नरेंद्र मोदी पर कृषि कानूनों (अब वापस लिया जा चुका है), किसानों के मुद्दे, जीएसटी, बेरोजगारी, एसएमई को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हैं। साथ ही महंगाई के मुद्दे पर भी वह बीजेपी को घेरते हुए कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के दौरान गैस, पेट्रोल, डीजल, आटा इत्यादि की कीमतों की तुलना अभी की कीमत से करते हुए नरेंद्र मोदी पर हमला करते हैं। उनका पूरा भाषण इस आरोप पर केंद्रित है कि नरेंद्र मोदी जिस सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं, वह गरीब, किसानों और आम आदमी के मुकाबले कुछ कॉरपोरेट को फायदा पहुंचाने वाली सरकार है। वह आरोप लगाते हुए कहते हैं कि मौजूद सरकार किसानों का कर्ज माफ करने की बजाए कॉरपोरेट या बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ करती है।

सर्च में हमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर राहुल गांधी के इस भाषण का ऑरिजिनल वीडियो भी मिला, जिसे चार सितंबर 2022 को अपलोड किया गया है।

यह वीडियो नई दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली में राहुल गांधी के भाषण का है। इस रैली का आयोजन चार सितंबर 2022 को किया गया था। अपने इस भाषण में वह भारत-चीन तनाव को लेकर भी केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हैं।

करीब आधे घंटे के भाषण का समापन वह ‘भारत जोड़ो’ यात्रा को शुरू करने की घोषणा के साथ करते हैं, जो अभी भी जारी है। हमारी जांच से स्पष्ट है कि अपने भाषण में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कॉरपोरेट हितैषी होने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार की नीतियों को किसान और आम आदमी विरोधी बताया था। उन्होंने अपने पूरे भाषण में नरेंद्र मोदी पर कृषि, बेरोजगारी और छोटे उद्योगों के हितों की उपेक्षा करते हुए बड़े कॉरपोरेट को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया था। अपने पूरे भाषण में उन्होंने कहीं भी यह नहीं कहा कि अगर वह प्रधानमंत्री बनें और दो महीनों के भीतर महंगाई को कम नहीं कर पाएं तो देश छोड़ देंगे।

वायरल वीडियो को लेकर हमने कांग्रेस के प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि यह उस बौखलाहट का नतीजा है, जो राहुल गांधी के ”भारत जोड़ो’’ यात्रा से शुरू हुई है। उन्होंने कहा, ”राहुल गांधी अपनी यात्रा में लगातार जनहितैषी मुद्दों को उठा रहे हैं और यह बात सरकार और उनके समर्थकों को रास नहीं आ रहा है, इसलिए वह ऐसे प्रोपेगेंडा के जरिए राहुल गांधी की छवि को खराब करने का काम करे हैं।”

”भारत जोड़ो” यात्रा की शुरुआत के बाद से राहुल गांधी के खिलाफ दुष्प्रचार के मामलों में तेजी आई है। विश्वास न्यूज की एनालिसिस रिपोर्ट में इस यात्रा से संबंधित मिस-इन्फॉर्मेशन के ट्रेंड को यहां पढ़ा जा सकता है।

निष्कर्ष: राहुल गांधी ने यह नहीं कहा कि वह अगर प्रधानमंत्री बनें और दो महीने के भीतर महंगाई को कम नहीं कर पाएं तो वे देश छोड़कर चले जाएंगे। इस दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो नई दिल्ली में लगभग तीन महीने पहले आयोजित ”महंगाई पर हल्ला बोल” रैली का है। इस रैली में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कॉरपोरेट हितैषी होने का आरोप लगाते हुए महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर को सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताया था।

The post Fact Check: राहुल गांधी ने नहीं कहा कि वह PM बनें तो दो महीनों में महंगाई कम कर देंगे, दुष्प्रचार की मंशा से वायरल हो रहा फेक और मनगढ़ंत बयान appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments