What's Hot

6/recent/ticker-posts

मां के बाहर जाने के बाद 6 साल की भतीजी के साथ करते थे चाचा, लेकिन फिर…


f650b98df7532359f57d57a6dc84a0121662952506011169_original

क्राइम न्यूज: इंदौर में एक शर्मनाक खबर सामने आई है। यहां एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वह रिश्ते में लड़की का असली चाचा है। लड़की के माता-पिता काम के लिए बाहर गए तो उसने बच्ची से गाली-गलौज की, अब पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है.

एक मासूम की शिकायत पर इंदौर की महिला थाना पुलिस ने उसके चाचा के खिलाफ जबरन हत्या व अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है. आरोप है कि मासूम बच्ची के माता-पिता काम के सिलसिले में घर से बाहर जाते थे। इस दौरान वह बेगुनाहों को गालियां देता था। इतना ही नहीं उसने लड़की को किसी को न बताने की धमकी भी दी।

मां को हुआ शक 

इस शर्मनाक हरकत का पर्दाफाश तब हुआ जब मासूम कई दिनों तक चुप रहा। जब मां को किसी अनहोनी का डर लगा तो उन्होंने बच्चे की काउंसलिंग कराई। पूछताछ के बाद उसने बताया कि उसके चाचा ने जबरदस्ती की। पुलिस ने मासूम की शिकायत पर उक्त मासूम के चाचा को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

 

बेटी कुछ दिन चुप रही 

पीड़ित परिवार ने महिला थाना पुलिस से शिकायत की थी कि उनकी बेटी कुछ दिनों तक चुप रही. वह परिवार के साथ बातचीत नहीं करती है। बच्चे की उम्र करीब छह साल है। लड़की को विश्वास में लेते हुए जब पूछा गया कि वह शांत क्यों रहती है तो उसने अपने चाचा की हरकतों के बारे में बताया। मासूम ने बताया था कि जब घर में कोई नहीं रहता था तो चाचा उसके साथ गलत करते थे। इतना ही नहीं, उसे डर था कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो वह उसे और प्रताड़ित करेगा। उसे घर के बाहर नंगा खड़ा किया जाता था, इसलिए लड़की कई दिनों तक चुप रही।

काउंसलिंग में खुलासा

पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद महिला थाने के अधिकारियों ने लड़की से पूछताछ भी की. उसकी काउंसलिंग की गई। वहीं जब उनसे मनोवैज्ञानिक रूप से पूछताछ की गई तो उनका डर गायब हो गया। पूरा मामला सामने आने के बाद पुलिस ने दुष्कर्म समेत अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर चाचा को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस का बयान

जांच अधिकारी रूपाली भदौरिया के मुताबिक गंभीर शिकायत मिली थी, जिसे लेकर तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।

Source

Post a Comment

0 Comments