नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। प्रयागराज महाकुंभ में हुई मची भगदड़ के बाद सोशल मीडिया यूजर्स एक तस्वीर को शेयर कर रहे हैं, जिसमें चौतरफा भारी भीड़ को देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि यह भीड़ महाकुंभ मेले की है।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को भ्रामक पाया। वायरल हो रही तस्वीर का प्रयागराज महाकुंभ मेले से कोई संबंध नहीं है। यह तस्वीर अयोध्या की है, जिसे महाकुंभ मेला का बताकर शेयर किया जा रहा है
क्या है वायरल?
सोशल मीडिया यूजर ‘pandit_pradeepji_mishra_’ ने वायरल तस्वीर (आर्काइव लिंक) को महाकुंभ प्रयागराज का बताया है।

सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कई अन्य यूजर्स ने इस तस्वीर को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
पड़ताल
वायरल तस्वीर के ओरिजिनल सोर्स की पड़ताल के लिए हमने रिवर्स इमेज सर्च की मदद ली और सर्च में हमें हमें यह तस्वीर हिंदुस्तान टाइम्स.कॉम की वेबसाइट पर प्रकाशित 28 जनवरी 2025 की रिपोर्ट में लगी मिली।
रिपोर्ट के साथ दी गई दी जानकारी के मुताबिक, यह तस्वीर अयोध्या की है, जहां महाकुंभ के बाद शहर में करीब 40 लाख श्रद्धालुओं के आगमन की वजह से भारी जाम लग गया।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस भारी भीड़ की वजह से शहर में सभी दिशाओं से आने वाली सड़कों पर करीब 10 किलोमीटर से अधिक लंबा जाम लग गया।
आईएएनएस लाइव.इन की रिपोर्ट में भी हमें यह तस्वीर समान संदर्भ में लगी मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, “गणतंत्र दिवस पर श्रद्धालुओं का अयोध्या में ऐसा रेला उमड़ा कि हर कोई अचंभित रह गया। रामलला ने अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। लाखों की संख्या में लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है।जानकारी के मुताबिक, पिछले 30 घंटे में लगभग 25 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन को पहुंच चुके हैं। इसमें बड़ी संख्या में अभी भी श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी है। श्रद्धालु रामलला और हनुमानगढ़ी मंदिर की तरफ ही रुख कर रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि आने वाली अमावस्या, बसंत पंचमी पर्व तक अयोध्या श्रद्धालुओं से खचाखच भरी रहेगी।”
पत्रकार सुरेश सिंह ने भी अपनी आधिकारिक प्रोफाइल से इस तस्वीर को अयोध्या का बताते हुए शेयर किया है।
हमारी जांच से स्पष्ट है कि वायरल हो रही तस्वीर प्रयागराज की नहीं बल्कि अयोध्या की है। वायरल तस्वीर को लेकर हमने हमारे सहयोगी दैनिक जागरण के प्रयागराज के संपादकीय प्रभारी राकेश पांडे से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी संख्या उमड़ रही है लेकिन यह तस्वीर प्रयागराज की नहीं है।
वायरल तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर को इंस्टाग्राम पर करीब दो लाख लोग फॉलो करते हैं।
इंडियन एक्सप्रेस की 30 जनवरी की रिपोर्ट के मुताबिक, महाकुंभ में हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई और 60 लोग घायल हुए। इस भगदड़ की जांच के लिए तीन सदस्यीय आयोग का गठन किया जा चुका है। महाकुंभ से संबंधित अन्य वायरल दावों की फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को यहां पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: महाकुंभ में उमड़ी भारी भीड़ के नाम पर वायरल हो रही तस्वीर अयोध्या की है, जिसे प्रयागराज के नाम पर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
The post Fact Check: महाकुंभ में उमड़ी ‘भयंकर’ भीड़ के नाम से वायरल यह तस्वीर अयोध्या की है appeared first on Vishvas News.
0 Comments