What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: अखिलेश यादव के साथ सेल्फी लेते CM योगी की तस्वीर वास्तविक नहीं, AI से बनाई गई है

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ मेला के बीच सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें कथित तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ सेल्फी लेते हुए देखा जा सकता है। वायरल तस्वीर को शेयर किए जाने के समय से यह प्रतीत हो रहा है कि यह हालिया किसी मुलाकात की तस्वीर है।

विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया। दोनों नेताओं के बीच ऐसी कोई मुलाकात नहीं हुई और इस दावे के साथ वायरल हो रही तस्वीर वास्तविक नहीं, बल्कि एआई की मदद से बनाई गई है।

क्या है वायरल?

सोशल मीडिया यूजर ‘Samajwad ek soch’ ने वायरल तस्वीर (आर्काइव लिंक) को शेयर किया है, जिसमें योगी आदित्यनाथ अखिलेश यादव के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर फेक दावे के साथ वायरल तस्वीर।

सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कई अन्य यूजर्स ने इस तस्वीर को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।

पड़ताल

योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव की ऐसी मुलाकात की तस्वीर सुर्खियों में होती, लेकिन हमें किसी भी रिपोर्ट में इन दोनों नेताओं के बीच हुई किसी मुलाकात का जिक्र नहीं मिला। इस वजह से इस तस्वीर के क्रिएटेड होने का संदेह होता है।

तस्वीर को गौर से देखने पर इसमें बेहद बारीकी और स्पष्टता नजर आती है, जो इसके बनावटी होने का संकेत देता है। इसलिए हमने इसे एआई से बनी तस्वीरों को चेक करने वाले टूल से चेक किया।

हाइव मॉडरेशन.कॉम का एनालिसिस इस तस्वीर के 100 फीसदी एआई से बने होने की संभावना दर्शाता है। एनालिसिस रिजल्ट के मुताबिक, इस इमेज के स्टेबल डिफ्यूजन से बनाए जाने की संभावना सर्वाधिक है।

गौरतलब है कि स्टेबल डिफ्यूजन एक डीप लर्निंग मॉडल है, जिसका इस्तेमाल टेक्स्ट के जरिए इमेज बनाने में किया जाता है और यह हाई क्वालिटी और फोटो रियलिस्टिक इमेज बनाता है, जो देखने में वास्तविक लगता है।

अन्य टूल की एनालिसिस से भी इस तस्वीर के एआई से बने होने की पुष्टि होती है।

illuminarty.ai की एनालिसिस भी इस तस्वीर के एआई से बने होने की संभावना जाहिर करता है।

न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव की मुलाकात यूपी विधानसभा के 18वें सत्र की शुरुआत में हुई थी, जब सभी नव निर्वाचित विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई थी। इसी दौरान योगी और अखिलेश यादव का आमना-सामना हुआ था और उनकी यह मुलाकात सुख्रियों में रही थी।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने दोनों नेताओं की मुलाकात की इस तस्वीर के वीडियो को अपने आधिकारिक हैंडल से साझा किया था।

वायरल तस्वीर को लेकर हमने लखनऊ स्थित सीनियर जर्नलिस्ट सिद्धार्थ कलहंस से संपर्क किया और उन्होंने बताया, “योगी और अखिलेश यादव के बीच ऐसी कोई मुलाकात नहीं हुई है।”

वायरल तस्वीर को शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर करीब चार लाख लोग फॉलो करते हैं और यह प्रोफाइल विचारधारा विशेष से प्रेरित है।

निष्कर्ष: अखिलेश यादव के साथ सेल्फी लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर वास्तविक नहीं बल्कि एआई क्रिएटेड है। दोनों नेताओं का आखिरी आमना-सामना 2022 में विधानसभा सत्र के दौरान हुआ था।

The post Fact Check: अखिलेश यादव के साथ सेल्फी लेते CM योगी की तस्वीर वास्तविक नहीं, AI से बनाई गई है appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments