नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। लॉस एंजेल्स के जंगलों में लगी आग से जोड़ते हुए दो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एयरप्लेन और ड्रोन आग को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह लॉस एंजेल्स के जंगलों में लगी आग का है, जहां पर हवाई जहाज और ड्रोन आग को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। वायरल वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से बनाई गई है, जिसे गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक यूजर ‘Shahnawazz Hussainn’ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “लॉस एंजेलिस में लगी आग को इतने विमान मिलकर बुझा रहे हैं, लेकिन बुझने का नाम नही ले रही है।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
एक अन्य यूजर Deepak Ravi ने वीडियो को 13 जनवरी 2024 को शेयर करते हुए एक्स यूजर ने लिखा है, ये कोई फिल्म का दृश्य नहीं है। यह लॉस एंजेलिस शहर है जो इन दिनों प्रकृति की थपेड़े झेल रहा है। शहर में लगे आग को बुझाने के तमाम हवाई प्रयास चल रहे है। कई रिहायशी इलाके आग की चपेट से खाक हो गए। यह दिल दहला देने वाली घटना है।
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
पड़ताल
पहला वीडियो
वायरल पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए हमने इनविड टूल की मदद से वीडियो के कई कीफ्रेम निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज की मदद से सर्च किया। हमें वायरल वीडियो md_nejam_uddin_official नामक एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला। अकाउंट को खंगालने पर हमने पाया कि यूजर ने प्रोफाइल पर खुद को डिजिटल क्रिएटर बताया हुआ है। यूजर के अकाउंट पर इस तरह के कई अन्य वीडियो भी मौजूद हैं।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए वीडियो के कीफ्रेम को एआई की मदद से बने मल्टीमीडिया की जांच करने वाले टूल्स की मदद से सर्च किया। हमने साइट इंजन की मदद से भी फोटो को सर्च किया। इस टूल ने फोटो के 98 फीसदी तक एआई जेनरेटेड होने की संभावना बताई।
हमने कीफ्रेम को एक अन्य टूल डीकॉपी से भी सर्च किया। इसने भी 98 फीसदी तक एआई जेनरेटेड होने की संभावना बताई।
दूसरा वीडियो
दूसरे वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो को गौर से देखा। हमने पाया कि वीडियो का पहला हिस्सा समान नहीं है। सड़कों पर कारों की आवाजाही काफी अजीब है। वाहन आपस में टकरा रहे हैं और गायब हो रहे हैं। ऐसे में हमें इसके एआई होने का संदेह हुआ। हमने वीडियो के कीफ्रेम निकाले और उन्हें टूल्स की मदद से सर्च किया। टूल ने 98 फीसदी तक एआई जेनरेटेड होने की संभावना बताई।
वीडियो के दूसरे पार्ट की सच्चाई जानने के लिए हमने कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज की मदद से सर्च किया। हमें दूसरा वीडियो explorefurther.photography नामक एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 7 सितंबर 2024 को अपलोड हुआ मिला। वहीं, इसी का एक अन्य वीडियो 12 सितंबर 2024 को अपोलड हुआ मिला।
आजतक की वेबसाइट पर 15 जनवरी 2025 को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, लॉस एंजेल्स के जंगलों में 7 जनवरी के आस-पास आग लगी थी। तब से लेकर अभी तक इस सरकार इस पर काबू पाने की कोशिश में लगी हुई है। हालांकि, अभी तक यह बात सामने नहीं आ पाई है कि जंगल में आग कैसे लगी। इस आग की वजह से बीते सात दिनों में लॉस एंजलिस की 40 हजार एकड़ का हिस्सा जलकर खाक हो चुका है।
अधिक जानकारी के लिए हमने संपर्क एआई एक्सपर्ट अंश मेहरा से किया। उन्होंने वीडियो को डिजिटली क्रिएटेड बताया है।
अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर Shahnawazz Hussainn के आधिकारिक अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर ने प्रोफाइल पर खुद को दिल्ली का रहने वाला बताया है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि लॉस एंजेल्स के जंगलों में लगी आग के दावे के नाम से वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। वायरल वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से बनाई गई है, जिसे गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
The post Fact Check : AI वीडियो को लॉस एंजेल्स के जंगलों में लगी आग का बताकर किया जा रहा शेयर appeared first on Vishvas News.
0 Comments