नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर 2024 को मुंबई में उनके बेटे के कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने उनकी हत्या की जिम्मेदारी ली। हत्या का कारण बाबा सिद्दीकी और सलमान खान की दोस्ती बताई गई। इसी बीच सोशल मीडिया पर कई फर्जी और भ्रामक दावे वायरल किए गए। सलमान खान के कई पुराने वीडियो को लॉरेंस बिश्नोई से जोड़कर हालिया बताते हुए शेयर किया गया।
विश्वास न्यूज ने समय-समय पर ऐसे कई फर्जी और भ्रामक दावों की पड़ताल कर सच्चाई सामने लाई है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही दावों की पड़ताल के बताने जा रहे हैं।
चलिए जानते हैं इन फर्जी पोस्ट के बारे में:
पहली पोस्ट
हाल ही में महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के बीच सोशल मीडिया पर सलमान खान की एक कथित फोटो वायरल हुई, जिसमें उनके हाथ में पिस्तौल नजर आ रही है। तस्वीर को शेयर कर दावा किया गया कि सलमान खान पिस्तौल लेकर वोट डालने के लिए पहुंचे थे।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड हैं। सलमान खान हाई सिक्योरिटी में वोट डालने के लिए पहुंचे थे। लेकिन उनके हाथ में पिस्तौल मौजूद नहीं थी। तस्वीर को एडिट कर पिस्तौल को जोड़ा गया है और उसे गलत दावों के साथ शेयर किया जा रहा है।
पूरी रिपोर्ट को यहां पर पढ़ा जा सकता है:
दूसरी पोस्ट
इससे पहले एक सलमान खान का एक वीडियो वायरल किया गया था। वीडियो में जेल के बाहर सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा व कई अन्य लोग नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों ने इस वीडियो को शेयर कर दावा किया कि सलमान खान लॉरेंस बिश्नोई से मिलने जेल गए हैं और माफ़ी मांगी है।
विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि सलमान खान का यह वीडियो साल 2018 का है, जब सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में जमानत मिलने के बाद जोधपुर सेंट्रल जेल से रिहा किया गया था। उसी वीडियो को अब कुछ लोग हालिया बताकर गलत दावे से शेयर कर रहे हैं। वीडियो का हाल-फिलहाल से कोई संबंध नहीं है।
पूरी रिपोर्ट को यहां पर पढ़ा जा सकता है:
तीसरी पोस्ट
लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से मिली धमकी के बीच सोशल मीडिया पर अभिनेता सलमान खान का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दावा किया है कि सलमान खान ने सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है। वीडियो को हालिया संदर्भ में शेयर किया गया था।
जब विश्वास न्यूज ने इसकी जांच की तो पता चला कि सलमान खान का यह वीडियो साल 2020 का है, जब सलमान खान ने सभी से कोरोना वायरस को रोकने के लिए घर में रहने का आग्रह किया था। वीडियो में सलमान के साथ सोहेल खान का बेटा निर्वाण खान है। वीडियो को हालिया बताकर गलत दावे से शेयर किया गया था।
पूरी रिपोर्ट को यहां पर पढ़ा जा सकता है:
चौथी पोस्ट
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर सलमान का एक वीडियो जमकर शेयर किया गया था। वीडियो में सलमान खान को कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई को धमकी देते देखा जा सकता है। यूजर्स ने पोस्ट में दावा किया कि सलमान ने बिश्नोई को खुलेआम धमकी दी है। कई लोगों ने इस दावे को सच मानकर शेयर किया।
विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि सलमान खान का यह वीडियो एडिटेड है। असली वीडियो के ऑडियो को बदल दिया गया है। असली वीडियो 2021 का है, जब सलमान खान ने 2021 में अपने भाई अरबाज खान के साथ एक इंटरव्यू दिया था। इस पूरी बातचीत में लॉरेंस बिश्नोई का कोई जिक्र नहीं था।
पूरी रिपोर्ट को यहां पर पढ़ा जा सकता है:
पांचवीं पोस्ट
एनसीपी (अजित पवार गुट) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में सलमान को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि इतने बहादुर और ताकतवर हो आप, क्या अपने परिवार वालों को कंधा दोगे, उनकी अर्थी उठाओगे। कुछ यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर दावा कर रहे हैं कि सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई को धमकी दी है।
विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि सलमान खान का यह वीडियो अप्रैल 2020 का है। उस समय कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगा हुआ था। सलमान ने लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की सलाह देते हुए अपने इंस्टा हैंडल पर वीडियो को शेयर किया था।
पूरी रिपोर्ट को यहां पर पढ़ा जा सकता है:
ऐसे कई अन्य दावों से जुड़ी फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को विश्वास न्यूज की वेबसाइट पर पढ़ा जा सकता है।
सलमान खान के कई पुराने वीडियो को लॉरेंस बिश्नोई से जोड़कर हालिया बताते हुए शेयर किया गया। विश्वास न्यूज ने समय-समय पर ऐसे कई फर्जी और भ्रामक दावों की पड़ताल कर सच्चाई सामने लाई है।
The post लॉरेंस बिश्नोई से जोड़कर सलमान खान के ये दावे हुए वायरल, पढ़ें हमारी रिपोर्ट appeared first on Vishvas News.
0 Comments