What's Hot

6/recent/ticker-posts

पूनम पांडे के निधन का दावा फर्जी, अभिनेत्री ने लाइव आकर बताई सच्चाई

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। बीते दिनों मीडिया और सोशल मीडिया पर अभिनेत्री पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर से कथित मौत चर्चा में रही। हालांकि, 24 घंटे बाद ही सच्चाई सबके सामने आ गई। पूनम पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर बताया कि वो ठीक हैं। उन्होंने और उनकी टीम ने यह कदम लोगों को सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूक करने के लिए उठाया था।

उनके इस पीआर स्टंट के लिए उनकी आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स पूनम पांडे के इस कदम को शर्मनाक और गलत बता रहे हैं, वहीं एक धड़ा उनकी गिरफ्तारी तक की मांग कर रहा है। न्यूज 18 से लेकर एनडीटीवी तक कई बड़े-बड़े मीडिया संगठन भी पूनम पांडे के इस पीआर स्टंट के झांसे में आ गए और उन्होंने भी इस खबर को प्रकाशित कर दिया।

क्या हो रहा है वायरल ?

फेसबुक यूजर ‘लाइव व्यूज’ ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “बोल्ड स्टार पूनम पांडे का निधन 31 की उम्र में सर्वाइकल कैंसर से मौत।”

पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।

अब तक क्या क्या हुआ –

वास्तव में पूनम पांडे की ही पीआर टीम ने पोस्ट कर उनके निधन की फेक न्यूज फैलाई थी। उनकी टीम ने पूनम पांडे के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से यह जानकारी दी कि उनका निधन सर्वाइकल कैंसर से हो गया है। हमें दैनिक जागरण की वेबसाइट पर 2 फरवरी 2024 को रिपोर्ट में पूनम पांडे के इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी मिला। इस खबर के सामने आते ही एक के बाद एक उनके फैन्स, दोस्त, और रिश्तेदारों ने सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया।

यहां तक कि उनके पूर्व पति सैम बॉम्बे ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाल कर संवेदना व्यक्त कीं। पूनम पांडे के करीबी दोस्तों मुनव्वर फारूकी , करण कुंद्रा, करणवीर बोहरा और आकांक्षा पूरी ने उनके निधन पर हैरान होकर शोक जताते हुए श्रद्धांजलि दी। सभी ने लिखा- ये खबर सुनकर वो सदमे में हैं। उनके दोस्तों ने भी अपनी पोस्ट में कहा कि उन्हें इस बात पर अभी तक भरोसा नहीं हो पा रहा है। उनके लिए इस बात को मान पाना काफी मुश्किल है।

एबीपी न्यूज, न्यूज 18, दैनिक भास्कर , हिंदुस्तान और एनडीटीवी ने भी पूनम पांडे की मौत की इस खबर को प्रकाशित किया था। 

पूनम पांडे के निधन की ख़बरें तो आई, लेकिन आगे 24 घंटे में उनके अंतिम संस्कार से जुड़ी कोई खबर सामने नहीं आई। उनके अस्पताल में होने की भी कोई खबर सामने नहीं आई। इस खबर पर उनके परिवार ने भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। पूनम पांडे के निधन की खबर 2 फरवरी 2024 की सुबह आई थी। हालांकि, उसके बाद कोई भी खबर सामने न आने पर यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। लोगों को पूनम के निधन पर शक होने लगा। थोड़ी ही देर में वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी। इसके बाद जो हुआ, उसने सभी को चौंका कर रख दिया। दरअसल खुद पूनम पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर बताया कि वो जिंदा हैं और स्वस्थ  है। उन्होंने यह कदम महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूक करने के लिए उठाया था। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक के बाद एक वीडियो को डालकर यह जानकारी दी। उन्होंने वीडियो डालकर कहा कि जिन महिलाओं का कैंसर से निधन हो चुका है, मैं उनके लिए कुछ नहीं कर सकी। इसका मुझे अफसोस है। मैं अब महिलाओं को जागरूक करना चाहती हूं। दूसरे कैंसर के मुकाबले सर्वाइकल कैंसर को हराना मुश्किल है। इसका टेस्ट करवाएं  और एचपीवी की वैक्सीन लें।


पूनम पांडे के सामने आकर निधन की खबरों का खंडन करने के बाद सेलिब्रिटिज से लेकर उनके फैंस तक का सबर टूट गया और गुस्सा फुट पड़ा। एकता कपूर से लेकर संभावना सेठ तक ने इस फेक न्यूज पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे शर्मनाक बताया है। इतना ही नहीं लोगों ने सोशल मीडिया पर पूनम पांडे के इस शर्मनाक पीआर स्टंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है की फेक न्यूज फैलाने के जुर्म में पूनम पांडे को सजा होनी चाहिए। लोग उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। हर तरफ पूनम पांडे के इस कदम की आलोचना हो रही है।

अधिक जानकारी के लिए हमने मुंबई में एंटरटेनमेंट के सीनियर जर्नलिस्ट पराग छापेकर से बातचीत की। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। यह खबर खुद पूनम पांडे ने फैलाई थी। उन्होंने सामने आकर इसका खंडन भी कर दिया है।

अंत में हमने इस दावे को शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को 51 हजार लोग फॉलो करते हैं।

निष्कर्ष : पूनम पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर बताया कि वो ठीक हैं। उन्होंने और उनकी टीम ने यह कदम लोगों को सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूक करने के लिए उठाया था। इसके बाद से ही हर तरफ उनके इस पीआर स्टंट के लिए उनकी आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग पूनम पांडे के इस कदम को शर्मनाक और गलत बता रहे हैं, वहीं एक धड़ा उनकी गिरफ्तारी तक की मांग कर रहा है। न्यूज 18 से लेकर एनडीटीवी तक कई बड़े-बड़े मीडिया संगठन भी पूनम पांडे के इस पीआर स्टंट के झांसे में आ गए और उन्होंने भी इस खबर को प्रकाशित कर दिया।

The post पूनम पांडे के निधन का दावा फर्जी, अभिनेत्री ने लाइव आकर बताई सच्चाई appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments