What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check : ज्‍योति मौर्या को लेकर मनोज तिवारी ने नहीं दिया यह बयान, फर्जी है वायरल वीडियो

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। यूपी की सरकारी अधिकारी ज्योति मौर्या पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बनी हुई हैं। उन्‍हें लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट्स की भरमार हो गई है। इसी बीच सोशल मीडिया पर ज्योति मौर्या से जोड़कर भाजपा सांसद मनोज तिवारी के भाषण के एक पुराने वीडियो को एडिट करके वायरल किया जा रहा है। फेसबुक यूजर्स वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि वीडियो में मनोज तिवारी ज्योति मौर्या के बारे में बोल रहे हैं। इस वीडियो में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की तस्‍वीर का भी इस्‍तेमाल किया गया है। 

विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में दावा फर्जी पाया। पता चला कि वायरल वीडियो में मनोज तिवारी के भाषण का एक अंश जोड़कर इसे बनाया गया है। इसमें इस्तेमाल किया गया वीडियो साल 2022 का है।

क्या है वायरल पोस्ट में?

फेसबुक पेज बिहार टीवी (Bihar Tv) ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “SDM ज्योति मौर्या पर मनोज तिवारी का बड़ा बयान सुनिए लाइव |jyoti maurya sdm news |alok maurya news”

वीडियो में एक व्यक्ति का ऑडियो भी है, जिसमें बताया जा रहा है कि मनोज तिवारी ने आलोक  मौर्या के समर्थन में बात की है। एक फ्रेम में मनोज तिवारी के हवाले से ये भी लिखा गया है,”इसे फांसी होनी चाहिए, औरत नहीं कलंक है।”

पड़ताल

वायरल वीडियो में किए जा रहे दावे की पड़ताल के लिए हमने संबंधित कीवर्ड से सर्च किया। सर्च में हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली। हमें कहीं भी भाजपा सांसद मनोज तिवारी का ऐसा कोई बयान नहीं मिला, जिसमें उन्होंने ज्योति मौर्या पर कुछ बोला हो।

जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने मनोज तिवारी के नाम से वायरल वीडियो की पड़ताल की। वीडियो के कीफ्रेम्स को कीवर्ड्स के साथ रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यह पूरा वीडियो ‘भारतीय जनता पार्टी’ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 30 मार्च 2022 को अपलोड मिला। वीडियो लोकसभा सेशन का था, जिसमें  देखा जा सकता है कि मनोज तिवारी लोकसभा में ‘दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन  अमेंडमेंट बिल-2022’ के बारे में बात कर रहे थे। इसी वीडियो के अलग-अलग हिस्सों को क्लिप करके वायरल वीडियो तैयार किया गया है। वीडियो के साथ डिस्क्रिप्शन लिखा है, “लोकसभा में दिल्ली नगर निगम (संशोधन) विधेयक, 2022 पर श्री मनोज कुमार तिवारी: 30.03.2022”

ज्यादा पुष्टि के लिए हमने मनोज तिवारी के पीए अंबिकेश त्रिपाठी से बात की। उन्होंने बताया, “यह वीडियो 2022 का है, जब मनोज तिवारी दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन  अमेंडमेंट बिल-2022 के बारे में बात कर रहे थे। उन्होंने ज्योति मौर्या को लेकर ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।

विश्वास न्यूज़ ने ज्योति मौर्या को लेकर और भी कई फैक्ट चेक किये हैं। उन्हें यहाँ पढ़ा जा सकता है।

अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि Bihar Tv पेज के सिर्फ 68 फॉलोअर्स  हैं।  

The post Fact Check : ज्‍योति मौर्या को लेकर मनोज तिवारी ने नहीं दिया यह बयान, फर्जी है वायरल वीडियो appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments