नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है,जिसमें फ्री रिचार्ज के नाम पर एक लिंक शेयर किया जा रहा है। पोस्ट को शेयर कर दावा किया गया है कि दिए गए लिंक पर क्लिक कर 28 दिनों का फ्री रिचार्ज किया जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल में पाया कि वायरल दावा फर्जी है। मुफ्त रिचार्ज देने का दावा करती वायरल पोस्ट फिशिंग लिंक है। इस पर क्लिक करने से यूजर का डेटा हैक हो सकता है। इस लिंक पर क्लिक ना करें।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर ‘Yashir Khan ‘ ने 26 मार्च को यह पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है ,”मैंने 28 दिनों का रिचार्ज फ्री में इस वेबसाइट से कर लिया तुम भी करवा लो अभी कुछ टाइम तक ही ऑफर रहेगा। “
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इसे मिलते-जुलते दावों के साथ शेयर कर रहे हैं।पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
पड़ताल
दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल पोस्ट में दिए गए लिंक को चेक किया। लिंक पर क्लिक करने पर एक ब्लॉगस्पॉट का लिंक ओपन होता है।जिसमें आपको फ्री रिचार्ज पाने के लिए आपका फ़ोन नंबर भरने को कहा जाएगा और उसके बाद रिचार्ज ऑफर प्राप्त करने के लिए इसे आगे वॉट्सऐप ग्रुप या 10 लोगों के साथ शेयर करने को कहा जाएगा। हम अपने पाठकों को बताना चाहते हैं कि ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें।
अधिक जानकारी के लिए हमने इंडियन साइबर आर्मी के अध्यक्ष और भारतीय पुलिस के साइबर अपराध सलाहकार किसलय चौधरी से संपर्क किया और उनके साथ वायरल लिंक को शेयर किया। उन्होंने कहा,वायरल दावा फर्जी है। ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें।
पीएम मोदी , रतन टाटा , आईपीएल और वैक्सीनेशन से जुड़े फ्री रिचार्ज के कई दावे सोशल मीडिया पर पहले भी वायरल हो चुके हैं। जिनकी जांच समय-समय पर विश्वास न्यूज़ द्वारा की गई है। इस तरह के लिंक्स धोखाधड़ी करने और आपकी निजी जानकारी इकट्ठा करने के लिए बनाए जाते हैं। हम अपने पाठकों को बताना चाहते हैं कि वो इस तरह के किसी भी लिंक पर क्लिक न करें।
पड़ताल के अंत में हमने इस पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर की जांच की। जांच में पता चला कि यूजर के फेसबुक पर 423 फॉलोअर्स है। यूजर के चार हज़ार से ज्यादा मित्र हैं।
The post Fact Check: 28 दिन का फ्री रिचार्ज देने का दावा करती वायरल पोस्ट फर्जी है appeared first on Vishvas News.
0 Comments