What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check : गुजरात चुनाव में ‘आप’ की जीत को दिखाता Exit पोल का ये आंकड़ा फेक और मनगढ़ंत

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों के बारे में अनुमान लगाते एक एग्जिट पोल के हवाले से दावा किया जा रहा है कि राज्य में आम आदमी पार्टी की जीत होगी। वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि यह गुजरात चुनाव को लेकर सामने आया हालिया एग्जिट पोल है, जिसके मुताबिक, आम आदमी पार्टी को 49-54 सीटें मिलने का अनुमान है।

विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्‍ट फर्जी साबित हुई। एबीपी ने इस तरह का कोई ओपिनियन पोल जारी नहीं किया है। वायरल स्क्रीनशॉट एडिटेड है, जिसे गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।

क्या है वायरल पोस्ट में ?

फेसबुक यूजर मोहम्मद यामीन अमानती ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “भाजपा की गुजरात में नींद उड़ी हुई है.. AAP को चुनाव के पहले चरण में मिल सकती हैं 49-54 सीटें…परिवर्तन हो चुका है।”

इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है। पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।

पड़ताल 

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। हमें दावे से जुड़ी कोई विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई। 

वायरल ग्राफिक प्लेट की सच्चाई जानने के लिए हमने पोस्ट को गौर से देखा। हमने पाया कि पोस्ट पर एपीबी न्यूज का लोगो लगा हुआ है। इसके बाद हमने एबीपी न्यूज के यूट्यूब चैनल को खंगालना शुरू किया। इस दौरान हमें दावे से जुड़ा न्यूज बुलेटिन का एक वीडियो 2 दिसंबर 2022 को अपलोड हुआ मिला। वीडियो को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि इसी न्यूज बुलेटिन से वायरल ग्राफिक प्लेट को लिया गया है और एडिट कर बदल दिया गया है। वीडियो में 18 मिनट 14 सेकेंड से असली ग्राफिक को देखा जा सकता है।

हमने लेटेस्ट एग्जिट पोल के बारे में जानने के लिए एबीपी न्यूज के यूट्यूब चैनल और वेबसाइट को खंगालना शुरू किया। 5 दिसंबर 2022 को जारी एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल के मुताबिक, गुजरात चुनाव में बीजेपी की जीत हो सकती है। 

अधिक जानकारी के लिए हमने एबीपी न्यूज के एक रिपोर्टर से बात की। उन्होंने हमें बताया है, “वायरल ग्राफिक प्लेट एडिटेड है। एबीपी न्यूज की तरफ सो इस तरह का कोई एग्जिट पोल जारी नहीं किया है।”

Gujarat election 2022 exit poll

पड़ताल के अंत में फर्जी पोस्‍ट को शेयर करने वाले यूजर की जांच की गई। पता चला कि फेसबुक यूजर मोहम्मद यामीन अमानती के पांच हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। यूजर उत्तराखंड का रहने वाला है और 2015 से फेसबुक पर मौजूद है।

The post Fact Check : गुजरात चुनाव में ‘आप’ की जीत को दिखाता Exit पोल का ये आंकड़ा फेक और मनगढ़ंत appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments